अलवर जिले के निकटवर्ती देहरा गाँव में 22 वर्षीय हंसराज के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि बदमाशों ने युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसे नंगा करके वीडियो बनाकर तीन लाख पचास हज़ार रुपये की फिरौती मांगी। परिवार अब तक लगभग 45 से 50 हज़ार रुपये ट्रांसफर कर चुका है, लेकिन युवक अभी तक नहीं मिला है। मामले में पुलिस की निष्क्रियता से आहत परिवार ने अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है और कार्रवाई की मांग की है।
हंसराज के भाई देशराज ने बताया कि उसका भाई सोमवार शाम किसी काम से देहरा बस स्टैंड गया था। बाइक से लौटते समय रास्ते से कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे कार में डालकर ले गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवार को दी। मौके पर पहुँचने पर परिवार को हंसराज की बाइक लावारिस हालत में मिली। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की।
बदमाशों ने अपहरण के कुछ घंटे बाद ही परिजनों को फोन कर फिरौती मांगी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो युवक को जान से मार देंगे। पहले तो परिजनों को लगा कि कोई उन्हें गुमराह कर रहा है, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें युवक को नंगा करके पीटने का वीडियो मिल गया, जिसे देखकर परिजन दंग रह गए। बदमाशों ने धमकी भी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
डर के मारे परिजनों ने अलग-अलग माध्यमों से बदमाशों तक 45-50 हज़ार रुपये पहुँचा दिए। आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उल्टा जब परिजनों ने थाने में सूचना दी तो यह बात बदमाशों तक पहुँच गई और उन्होंने परिजनों को धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गए तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। अब परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर गुहार लगाई है और पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटे की जान को खतरा है और पुलिस की निष्क्रियता ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है।
You may also like
जापान ओपन : सिंधु बाहर, सात्विक-चिराग और लक्ष्य दूसरे दौर में पहुंचे
कांग्रेस : पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित, शामिल हुए कई नेता, खुलकर रखी अपनी बात
पुलिस की आपरेशन तलाश ने लौटाई 52 परिवारों के चेहरों पर मुस्कान
तेज वर्षा से मिली लोगों को राहत, किसानी में आई तेजी
दिल्ली में “एक सड़क – एक दिन” योजना प्रस्ताव पास, 1 सितंबर से शुरू होगा सड़कों का कायाकल्प अभियान – सत्या शर्मा