Top News
Next Story
Newszop

Kota लगातार हो रही चोरियों पर दुकानदारों ने जताई नाराजगी, प्रदर्शन

Send Push

कोटा न्यूज़ डेस्क, शहर के शॉपिंग सेंटर इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं से गुस्साए दुकानदारों ने गुमानपुरा थाने पर प्रदर्शन किया। फिर एसएचओ को ज्ञापन देकर इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की। दुकानदारों का कहना है कि इलाके रोज चोरी की वारदात हो रही है। दुकानदारों को खुद गश्त करना पड़ रहा है। चोरी वारदात नहीं रुकने पर दुकानदारों ने चाबियों का गुच्छा थाने में देने की चेतावनी दी है।

image

20 से 25 दुकानों के ताले टूटे

पीड़ित दुकानदार पंकज शर्मा ने बताया शॉपिंग सेंटर में पानी की टंकी के पास की दुकानों में लगातार चोरियां हो रही है। इस जगह मैकेनिक वर्कशॉप व कबाड़ की दुकानें हैं। इस इलाके में 20 से 25 दुकानों के ताले टूट चुके हैं। जिसकी 4 से 5 बार थाने में शिकायत दे चुके। अभी तक चोरों का पता नहीं लगा। ना ही चोरियां रूकी। अब तो एक ही दुकान में दो दो बार चोरी हो रही है। बदमाश कबाड़े का माल व स्क्रैप लेकर जाते है। जो आसानी से बिक जाता है। सोमवार को मेरी दुकान में चोरी हुई। बदमाश ने शटर तोड़ दिया। कल मैने शटर को सही करवाया। आज फिर शटर डैमेज कर गए। चोरों के आतंक से इलाके के दुकानदार खुद गश्त कर रहे है। आज थाने में ज्ञापन दिया है। चोरियों का सिलसिला नहीं रुका तो इलाके के 15 से 20 दुकानदार अपनी दुकानों की चाबी थाने में देंगे।

Loving Newspoint? Download the app now