Next Story
Newszop

उदयपुर हाईवे पर कोहराम! दो ट्रेलरों के बीच चपेट में आई बस, आधा दर्जन यात्री लड़ रहे जिन्दगी और मौत की जंग

Send Push

राजस्थान के उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ठेकेदार और निर्माण एजेंसियों की लापरवाही के चलते लगातार दूसरे दिन सोमवार को एक और बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक निजी ट्रैवल्स की बस दो ट्रेलरों के बीच फंस गई, जिससे करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

अचानक ब्रेक लगाए थे

पुलिस के अनुसार इंदौर से जोधपुर जा रही ट्रैवल्स की एक निजी स्लीपर बस आकियावद स्थित बड़ी सुरंग के पास लंबी और खतरनाक ढलान पर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक ने ढलान पर अचानक ब्रेक लगा दिए थे। उसी समय पीछे से एक और ट्रेलर आया और बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का केबिन चकनाचूर हो गया और यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

लोगों का आरोप

दुर्घटना की सूचना मिलने पर बेकरिया थाना पुलिस और हाईवे सेफ्टी टीम प्रभारी भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 और हाईवे एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर ढलान और तीखे मोड़ों पर न तो चेतावनी संकेत हैं और न ही गति नियंत्रण यंत्र। कई बार बैरियर और सुरक्षा उपाय की मांग की गई, लेकिन हाईवे निर्माण एजेंसी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते अब तक कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई।

Loving Newspoint? Download the app now