Top News
Next Story
Newszop

Ajmer करंट की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत

Send Push

अजमेर न्यूज़ डेस्क , अजमेर  गेगल थाना क्षेत्र के ऊंटड़ा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान 11 KV बिजली लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और रात साढे़ 12 बजे समझौते के बाद मामला शांत हुआ। नरवर के भवानीखेड़ा गांव निवासी सरदार सिंह पुत्र भिया सिंह रावत (35) ऊंटड़ा में एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहा था। शाम चार बजे करीब आरसीसी का सरिया लेकर मकान की छत पर ले जाने के दौरान पास से गुजर रही विद्युत लाईन से सरिया चपेट में आ गया, जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर गेगल थानाधिकारी भवानीसिंह मौके पर पहुंचे।

इधर, सूचना पर ऊंटड़ा व नरवर भवानीखेड़ा के ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। भवानीखेड़ा के ग्रामीण भाजपा नेता अर्जुन सिंह रावत व जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत के साथ मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। देर रात तक पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश करने के बाद ग्रामीणों ने शव लिया। बताया जा रहा है की मकान मालिक मेवात क्षेत्र का रहने वाला है और ऊटड़ा में कई वर्षों से कोयला भट्टी चलाने का कार्य करता था। ऊंटड़ा में मजदूर की मौत के मामले में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अजमेर डिस्कॉम के एमडी को निर्देशित कर मजदूर को उचित मुआवजे सहित अन्य सुविधाए देने के लिए आदेश दिए। रावत ने मामले में लापरवाही पर पुलिस प्रशासन को भी कार्यवाही करने के आदेश दिए।

Loving Newspoint? Download the app now