राजधानी जयपुर में गुरुवार रात एक बार फिर तेंदुए (लेपर्ड) के दिखाई देने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, गोपालपुरा पुलिया के पास स्थित एक फैक्ट्री परिसर में तेंदुआ घुस आया। फैक्ट्री कर्मचारियों ने जब उसकी आहट सुनी तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद लेपर्ड फैक्ट्री से निकलकर एमएनआईटी कैंपस और स्मृति वन की ओर चला गया।
सुबह मिले पदचिह्नवन विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान एमएनआईटी और स्मृति वन क्षेत्र में तेंदुए के पदचिह्न (फुटप्रिंट्स) मिले हैं। इससे वन विभाग को यकीन है कि तेंदुआ देर रात इन्हीं इलाकों में घूमता रहा। हालांकि, टीम का अनुमान है कि लेपर्ड जिस रास्ते से आया था, उसी रास्ते से वापस भी लौट गया होगा।
सर्च ऑपरेशन जारीवन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एमएनआईटी व स्मृति वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ड्रोन कैमरे और पिंजरों की मदद से इलाके में तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों में दहशतशहर के बीचोंबीच लेपर्ड के आने की खबर से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। गोपालपुरा पुलिया और नजदीकी रिहायशी कॉलोनियों के लोग रातभर डर के साए में रहे। हालांकि वन विभाग ने लोगों को आश्वस्त किया है कि फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है और तेंदुआ संभवतः शहर से बाहर चला गया है।
वन विभाग की अपीलवन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और तेंदुए को देखने पर तुरंत विभाग को सूचना दें। विभाग ने यह भी कहा है कि किसी भी स्थिति में लोग खुद तेंदुए के पास जाने या उसे पकड़ने की कोशिश न करें।
पहले भी आ चुके हैं तेंदुएयह पहली बार नहीं है जब जयपुर शहर में तेंदुए के दिखाई देने की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई बार तेंदुए शहर के बाहरी इलाकों से भटककर रिहायशी क्षेत्रों तक पहुँच चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अरावली के जंगलों से लगे क्षेत्रों में जंगल सिकुड़ने और शहरीकरण बढ़ने के कारण वन्यजीवों का मूवमेंट शहर की ओर बढ़ा है।
You may also like
धर्मस्थला में शवों को दफ़नाने वाले मामले में नया मोड़, शिकायत करने वाला झूठी गवाही के आरोप में गिरफ़्तार
मऊ में हादसा: संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति और पत्नी की रोड ऐक्सिडेंट में मौत, संपूर्णानंद के भी रहे थे VC
महिंद्रा की नई EVs का यूके में निर्यात योजना
Parivartini Ekadashi 2025 : परिवर्तिनी एकादशी का व्रत कब 3 या 4 सितंबर? जानें तारीख और पूजा विधि
Delhi News: बंटी-बबली फिल्म देखकर हुआ इंस्पायर, बने फर्जी प्रोड्यूसर; लड़की के परिवार से ठग लिए 24 लाख रुपए