प्रदेश के सीमावर्ती सिरोही जिले में पिछले एक सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मई माह में जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। जिले में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 35 से 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जिला मुख्यालय के अलावा आबूरोड, पिंडवाड़ा, शिवगंज, रेवदर व माउंट आबू उपखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। बारिश का असर हिल स्टेशन माउंट आबू में भी देखने को मिल रहा है। अरावली की वादियों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है।
गर्मी की छुट्टियों में वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं
स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के बाद लोग घूमने के लिए हिल स्टेशन माउंट आबू का रुख करते हैं। इस बार एक सप्ताह से मौसम में आए बदलाव से यहां के तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम में आई ठंडक से पर्यटक भी यहां लुत्फ उठा रहे हैं। यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर पहुंच गया है। जो सामान्य दिनों की अपेक्षा 5-6 डिग्री कम है। सोमवार को भी जिले के कुछ इलाकों में हवा के साथ बारिश हुई। जिससे मौसम ठंडा हो गया।
बारिश के बाद तापमान बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद आगामी दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और लू का असर दिखने की भी संभावना है। ऐसे में तेज गर्मी के चलते आमजन को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में एडवाइजरी भी जारी की गई थी।
You may also like
शुभमन गिल और साई सुदर्शन की बैटिंग ने गुजरात टाइटंस के निचलेक्रम से हटा दिया दबाव : संजय बांगड़
ममता बनर्जी ने हिन्दुस्तान के लोगों के दिल पर चोट पहुंचाई : शाहनवाज हुसैन
कांग्रेस के नेताओं को चाहिए पार्टी बचाओ यात्रा निकालें : अरुण साव
भारत के इस क़दम से बांग्लादेश को होगा कितना नुक़सान?
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया