राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) लगातार भ्रष्ट पटवारियों पर कड़ी नजर रख रही है। एसीबी ने अलग-अलग जिलों में दर्जनों भ्रष्ट पटवारियों पर शिकंजा कसा है। लेकिन इसके बावजूद पटवारियों के भ्रष्टाचार का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बूंदी जिले का है, जहां एक पटवारी को किसान से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। एसीबी ने पटवारी को ट्रैप करते हुए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
50 हजार की रिश्वत मांगी थी
बूंदी में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है। किसान से जमीन का नामांतरण दर्ज करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिस पर 45 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। सौदा तय होने के बाद गुरुवार (3 जुलाई) को रिश्वत की पहली किस्त देते समय एसीबी ने जाल बिछाया और सुहानिया पंचायत में पटवारी बिजेंद्र यादव को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पटवारी के 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार होने के बाद पंचायत में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के बाद बूंदी एसीबी की टीम लगातार पटवारी से पूछताछ कर रही है।
किसान को परेशान कर रहा था पटवारी
पीड़ित किसान राम फूल बेरवा ने बताया कि पिछले काफी समय से उसे जमीन में नाम दर्ज कराने के लिए पटवारी विजेंद्र यादव परेशान कर रहा था। एक दिन पटवारी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। पैसे लेने के बाद ही काम करने का दबाव बनाया गया। जिस पर 45 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। 3 जुलाई को पंचायत में 20 हजार रुपए की पहली किस्त मांगी गई। वहीं बूंदी एसीबी के डीएसपी ज्ञान चंद मीना ने बताया कि पीड़ित राम फूल बेरवा की शिकायत पर दो बार गोपनीय सत्यापन कराया गया। प्रथम सत्यापन 27 जून को तथा दूसरा सत्यापन 1 जुलाई को किया गया। दोनों गोपनीय सत्यापनों में मामला सत्य पाए जाने पर आज ट्रेप की कार्रवाई की गई तथा पटवारी बिजेन्द्र यादव को 20 हजार रुपए की रिश्वत देते हुए गिरफ्तार किया गया है।
You may also like
Political Power Of Uddhav And Raj Thakerey: अकेले दम पर महाराष्ट्र की सियासत में कद्दावर नहीं बन सके उद्धव और राज ठाकरे, जानिए क्या रहा दोनों का सफरनामा?
Chaturmas 2025 : 6 जुलाई से चातुर्मास प्रारम्भ, भगवान श्रीहरि विष्णु का योग निद्रा काल है चातुर्मास
'वॉर 2' पर बोले अनुपम भट्टाचार्य, 'यह करियर का नया मोड़'
अचानक कार्डियक डेथ के खतरे को पहचानने में मददगार नई एआई तकनीक
पटना में उद्योगपति खेमका की हत्या दुखद, कानूनअपराधियों को बख्शेगा नहीं: नीरज कुमार