Next Story
Newszop

राजस्थान में सियासी भूचाल! गहलोत-जूली के कदमों से डगमगाई डोटासरा की कुर्सी! बेनीवाल के विवादित बयान पर मंत्री बेढम ने किया पलटवार

Send Push

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 (ASI भर्ती) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने हनुमान बेनीवाल के बयान पर पलटवार किया है। मंत्री बेढम ने कहा कि हनुमान बेनीवाल जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है। खींवसर उपचुनाव में अपनी पत्नी की हार के बाद वे हताशा में लगातार घटिया और निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह न केवल राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि युवाओं को भ्रमित करने का भी प्रयास है।

'फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान'
ASI भर्ती मामले में सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट को लेकर बेढम ने कहा कि इसमें स्पष्ट समाधान सुझाया गया है. इसमें कहा गया कि फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. सरकार सभी युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है और कुछ फर्जी अभ्यर्थियों के लिए सभी चयनित युवाओं के गले पर छुरा नहीं कसा जा सकता. फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. सरकार कानून के दायरे में काम कर रही है. बेनीवाल के धरने या बयानबाजी से सरकार की नीयत नहीं बदलेगी। हर फैसला बहुत सोच समझकर और जनहित में लिया जा रहा है।

मैं आज मंत्री बना, बेनीवाल...
बेनीवाल के व्यक्तिगत आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि उन्हें सोचना चाहिए कि मैं आज गृह राज्य मंत्री हूं और वे कांग्रेस और भाजपा की बैसाखियों पर सवार होकर बार-बार चुनाव जीतते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेनीवाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह शर्मनाक है। भजनलाल शर्मा भले ही पहली बार विधायक बने हैं, लेकिन संगठन में जिस तरह का अनुभव उनके पास है, उससे शीर्ष कमान ने उन पर भरोसा किया है। उनकी भूख उनकी योग्यता की वजह से है और प्रदेश में डेढ़ साल तक सरकार चलाकर उन्होंने यह भी बता दिया है कि उनके चुने जाने के पीछे क्या कारण था। 

'डोटासरा की कुर्सी खतरे में'
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि उनकी कुर्सी खतरे में है, इसीलिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं। अशोक गहलोत और टीकाराम जूली के सक्रिय होते ही डोटासरा घबरा गए हैं। उन्हें पहले अपनी कुर्सी बचाने की चिंता करनी चाहिए। जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि आज राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति कांग्रेस राज के मुकाबले काफी बेहतर है। सरकार ने हर मोर्चे पर व्यवस्था को बेहतर किया है और आने वाले समय में इसे और मजबूत किया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now