Top News
Next Story
Newszop

Bikaner एक ही दिन में फिर आए डेंगू के 36 मामले, वीडियो में देखें इंदिरा गाँधी नहर कब बनी

Send Push

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, पीबीएम हॉस्पिटल में एक बार फिर एक ही दिन में डेंगू के 36 रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इन्हें मिलाकर इन आठ महीनों में डेंगू रोगियों का आंकड़ा 602 हो गया है, जबकि सीएमएचओ की रिपोर्ट में जिले के रोगियों की संख्या 505 है।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में एंटी लार्वा गतिविधियों के लिए अभियान छेड़ रखा है, फिर भी मच्छरों की संख्या कम नहीं हो रही है। हर घर में कोई ना कोई वायरल बुखार या डेंगू से पीड़ित है। पीबीएम हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग के सभी वार्ड फुल हो गए हैं। एमसीएच बिल्डिंग में पहले 50 बेड लगाए थे, लेकिन मंगलवार को हुई 253 लोगों की जांच में 36 नए पॉजिटिव केस आने के बाद बेड की संख्या बढ़ाकर 65 कर दी गई है।विभाग में कुल सात यूनिट हैं। हर यूनिट का सात दिन के लिए ड्यूटी लगा दी गई है। उनके रेजिडेंट चौबीस घंटे एमसीएच में रहेंगे। इसके साथ ही आठ नर्सेज के अलावा नर्सिंग स्टूडेंट्स को भी लगाया गया है। एमसीएच में पानी की समस्या को देखते हुए दानदाता से कैंपर रखवाए गए हैं।

नोडल अधिकारी डॉ. पीडी तंवर ने बताया कि त्योहारी सीजन में लोग बीमार हो रहे हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि प्लेटलेट गिरने के बाद वापस ऊपर आ रही है। गंभीर मरीज भी ठीक होकर घर जा रहे हैं। गौरतलब है कि डेंगू के रोज 30 से 40 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो रहे हैं। इसे देखते हुए पीबीएम हॉस्पिटल में नेबूलाइजर आदि मशीनों की खरीद की भी तैयारी की जा रही है।  बुधवार के अंक में ‘12 काॅलाेनियां हाई रिस्क जाेन में, डेंगू के सबसे ज्यादा 182 केस यहीं से रिपाेर्ट हुए...8 महीने में जिले में 505 पाॅजिटिव’ शीर्षक से खबर छपने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हाे गया है। संयुक्त निदेशक डाॅ. देवेंद्र चाैधरी ने पूरी टीम काे पार्काें में रखे पाळसियाें काे चेक करने के निर्देश दिए हैं।माैसमी बीमारियाें की राेकथाम काे लेकर चिकित्सा विभाग की बैठक लेते हुए डाॅ. चाैधरी ने कहा है कि भ्रमण के दाैरान पार्क जरूर चेक करें। पशुओं की खेळियां भी देखें। उन्हाेंने कहा कि अगले सात दिन में ग्रामीण क्षेत्र में हर घर पर स्वास्थ्यकर्मी काे जाना हाेगा। घर के सदस्यों को एंटी लार्वा कार्रवाई का प्रशिक्षण देना हाेगा। बुखार पीड़िताें की स्लाइड ली जाएगी। पेयजल में टैमीफॉस एवं खुले पड़े गंदे पानी पर एमएलओ का छिड़काव भी किया जाएगा।

उन्होंने मलेरिया डेंगू रोकथाम को लेकर तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. लोकेश गुप्ता ने नए डेंगू केस, सर्वे गतिविधियों तथा वर्तमान परिदृश्य की ब्लॉक वार समीक्षा की।जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने मातृ शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, कोल्ड चैन प्रबंधन के गुर सिखाए वहीं जिला टीबी अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर मोदी ने निश्चित संख्या में स्पूटम जांच करवाने, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत तथा निक्षय पोषण योजना की जानकारी चिकित्सा अधिकारियों को दी। बैठक के दौरान कुष्ठ रोग के कारण तथा निवारण संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया।

दिवाली से पहले सभी अस्पतालों में चलेगा विशेष सफाई अभियान

जिले के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में दिवाली से पहले विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौर ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने सभी पुराने अनुपयोगी सामान को नीलाम करने, आवश्यकता अनुसार छोटे-मोटे रिपेयर करवाने, रंग रोगन करवाने, समुचित स्थान पर आवश्यक आईईसी सामग्री प्रदर्शित करने, ड्रेनेज सिस्टम को पुख्ता बनाने, वायरिंग व स्विच को व्यवस्थित करने, सभी लाइट पंखे इत्यादि को सुचारू रखने तथा गमले व पौधे लगाकर परिसर को स्वच्छ व हाइजीन रखने के निर्देश दिए।

Loving Newspoint? Download the app now