केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वे जयपुर में सहकारिता एवं रोजगार उत्सव को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार, अमित शाह अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर जयपुर के दादिया गाँव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में गृह मंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित करेंगे। इस दौरान सहकारिता के विभिन्न बुनियादी ढाँचों का लोकार्पण भी करेंगे।
युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
अमित शाह गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपये के ऋण वितरित करेंगे। इसके अलावा, अमित शाह पुलिस थानों और सशस्त्र बलों के लिए 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्री रोजगार उत्सव के तहत आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी देंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य को सहकारिता, कृषि, दुग्ध उत्पादन और रोजगार के क्षेत्र में कई सौगातें मिलेंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11:30 से 12 बजे के बीच जयपुर पहुँचेंगे और सीधे कार्यक्रम स्थल दादिया जाएँगे। कार्यक्रम के बाद वे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
दोपहर 12:30-12:33 - गृह विभाग द्वारा 100 नए पुलिस वाहनों का ध्वजारोहण समारोह
दोपहर 12:33-12:48 - प्रदर्शनी का निरीक्षण, कुल 40 स्टॉल
दोपहर 12:48-12:53 - मंच पर आगमन, दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम, अमित शाह और भजनलाल शर्मा का स्वागत
दोपहर 12:53-12:58 - स्वागत भाषण
दोपहर 12:58-01:01 - सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर लघु फिल्म का प्रदर्शन
दोपहर 01:01-01:03 - विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के अंतर्गत निर्मित 24 अनाज भंडारण गोदामों का वर्चुअल उद्घाटन
दोपहर 01:03-01:05 - श्री अन्न के प्रचार हेतु संचालित 64 बाजरा दुकानों का वर्चुअल उद्घाटन
दोपहर 01:05-01:07 - गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का उद्घाटन, 1400 लोगों को 12 करोड़ का ऋण वितरण इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण (मंच पर दो लाभार्थियों को ऋण वितरण)
01:07-01:09 अपराह्न - केंद्रीय सहकारी बैंकों के बैंक मित्र बन चुके लाभार्थी दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2346 माइक्रो एटीएम वितरित (मंच पर दो लाभार्थियों को एटीएम वितरण)
01:09-01:11 अपराह्न - दो सर्वश्रेष्ठ पैक्स का सम्मान
01:11-01:13 अपराह्न - श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन पंजीकरण (सहकार से विस्तार) प्लेटफॉर्म का शुभारंभ
01:13-01:18 अपराह्न - राजस्थान सरकार की उपलब्धियों और रोजगार उत्सव से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन, पाँच संभागीय अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित
01:18-01:33 अपराह्न - सहकारिता और रोजगार उत्सव से संबंधित चार जिलों के संभागीय अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम
01:33-01:35 अपराह्न - पुस्तक विमोचन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम अभियान के अंतर्गत सफलता की कहानियाँ वंदे गंगा जल के अंतर्गत सफलता की कहानियों का संकलन संरक्षण अभियान
दोपहर 1:35-1:55 - मुख्यमंत्री का संबोधन
दोपहर 1:55-2:30 - गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का संबोधन
मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ दोपहर का भोजन
इसके बाद प्रमुख पार्टी नेताओं के साथ बैठक
You may also like
भारत के प्रमुख कार्यालय बाजारों में रिकॉर्ड वृद्धि
पलक झपकते ही हवा में तबाह कर दिए दो ड्रोन... भारत के 'आकाश प्राइम' एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत देखिए
पाकिस्तान: मूसलाधार बारिश से 60 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 124 हुई
असम में आईईडी विस्फोट की साजिश मामला : एनआईए ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
अमरनाथ यात्रा: बारिश और भूस्खलन में फंसे 3 हजार श्रद्धालुओं को मिली सेना की मदद