Top News
Next Story
Newszop

Tonk अजमीढ़ जयंती पर परुनियारा में निकाली गई शोभायात्रा

Send Push

टोंक न्यूज़ डेस्क, शहर में स्वर्णकार समाज ने अपने आदि पुरुष अजमीढ़ महाराज की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई। शहर में स्वर्णकार समाज ने अजमीढ़ भगवान की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में घोड़े पर ध्वजा पताका लेकर बालक बैठे हुए थे एवं शोभायात्रा में घोड़ा बग्गी पर अजमीढ़ महाराज की झांकी सजाई। घोड़ी व बग्गी पर बैठने की बोली लगाई गई। बग्गी पर बैठने की बोली श्याम सोनी, मनोहर सोनी ने दो लाख में छुड़ाकर बग्गी पर सवार हुए।

शोभायात्रा में श्रद्धालु भजनों की धुन पर नृत्य रहे थे। शोभायात्रा नैनवां रोड़ स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर सरदार सर्किल, ककोड़ गेट, न्यू मार्केट, रघुनाथ मंदिर, सदर बाजार होती हुई अग्रवाल धर्मशाला पहुंची। जहां विचार गोष्ठी में की गई। इसमें वक्ताओं ने अजमीढ़ महाराज के बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। भैंरू सोनी, रामबाबू सोनी, रमेश सोनी, भैरू लाल सोनी, गिरधर सोनी, पवन सोनी, बनवारी सोनी, सुरेंद्र सोनी, बल्लू सोनी, मुकेश सोनी, अमित सोनी, विष्णु सोनी, शिव सोनी, राजू सोनी, पियूष सोनी, आत्माराम सोनी, शिव सोनी सहित स्वर्णकार समाज महिला-पुरुष शामिल थे।

Loving Newspoint? Download the app now