Top News
Next Story
Newszop

Karoli हाईवे भगवा रोशनी से जगमगाएगा, चौराहे और तिराहे भी होंगे जगमग

Send Push

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली शहर के बीच से निकल रहे हाईवे पर नगर परिषद की ओर से करीब 5 लाख रुपए की लागत से बिजली के पोलों पर केसरिया रंग की घुमावदार लाइट लगाई गई है, जिससे हाईवे केसरिया रंग से जगमग होने के साथ बड़े शहरों का लुक दे रहा है।परिषद सूत्रों की मानें तो दीपावली से पूर्व गुलाब बाग से हिण्डौन गेट (गौरव पथ) सहित तिराहे और चौराहे भी केसरिया रंग की लाइटों से प्रकाश पुंज बिखेरते नजर आएंगे।

नगरपरिषद आयुक्त करणी सिंह ने बताया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए करीब 5 लाख रुपए की लागत से मासलपुर चुंगी से गैस गोदाम तक करीब 7 किमी हाईवे के बीच डिवाइडर पर बिजली के 170 पोलों पर केसरिया रंग की लाइट इंस्टॉल की गई हैं।नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियंता चेतन गर्ग ने बताया कि एक पोल पर लगाई गई 7 वॉट की लाइट की लंबाई 15 मीटर है। हाईवे पर केसरिया रंग की लाइट लगने से शहर बड़े शहरों का अहसास करा रहा है। तेज गति से निकलने वाले वाहन भी अब आसपास का वातावरण निहारते हुए धीमी गति से निकलने लगे हैं।

गौरव पथ बिखेरेगा छटा

हाईवे और तिराहे-चौराहों के बाद गुलाब बाग से हिण्डौन गेट तक गौरव पथ पर भी बिजली के पोलों पर केसरिया रंग की घुमावदार लाइट लगाई गई हैं। ऐसे में दीपावली पर शहर केसरिया रंग के प्रकाश से रोशन होगा।परिषद सूत्रों के अनुसार शहर में 7 हाईमास्ट पोलों पर भी केसरिया रंग की घुमावदार लाइट लगाई जाएंगी। इनमें मासलपुर चुंगी, कलक्ट्री सर्किल, तीन बड़, भट्टा सर्किल, गणेश गेट तिराहा आदि शामिल हैं। ऐसे में शहर से निकलने वाले हाईवे सहित तिराहे और चौराहों पर भी केसरिया रंग की लाइट लगने से प्रकाश होने के साथ फीलगुड होगा। हाईमास्ट पोलों पर 20 मीटर की लाइट लगाई जाएंगी।

Loving Newspoint? Download the app now