Top News
Next Story
Newszop

Jalore जिले में होंगे 1382 मतदान केन्द्र, 7 केन्द्र बढ़ाए गए

Send Push

जालोर न्यूज़ डेस्क, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जालोर जिले में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व प्रारम्भिक गतिविधियों के अंतर्गत जिले में 7 मतदान केन्द्र बढ़ाए हैं।मतदान केद्रों के पुनर्गठन, सुव्यस्थीकरण एवं भवन परिवर्तन के लिए भेजे गए प्रस्ताव का अनुमोदन किए जाने के बाद जालोर जिले में अब कुल 1375 के स्थान पर 1382 मतदान केन्द्र होंगे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति.कलेक्टर) राजेश मेवाड़ा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जालोर जिले मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन व सुव्यवस्थीकरण के लिए भेजे गए प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद यह फैसला लिया गया।जालोर जिले के जालोर विधानसभा क्षेत्र (142) में 3 मतदान केन्द्रों के विभाजन व 3 मतदान केन्द्र नए बनाए गए हैं। अब कुल 261 मतदान केन्द्र, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र (143) में 4 मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन किया गया है।

image

एक मतदान केन्द्र के नवसृजन के उपरांत कुल 285 मतदान केन्द्र, सांचौर विधानसभा क्षेत्र (144) में 2 मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन व 1 मतदान केन्द्र के नवसृजन के उपरांत कुल 320 मतदान केन्द्र तथा रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (145) में 11 मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, 2 मतदान केन्द्रों के विभाजन व 2 मतदान केन्द्रों के नवसृजन के उपरांत कुल 254 मतदान केन्द्र होंगे। आहोर विधानसभा क्षेत्र (141) में 262 मतदान केन्द्र होंगे।

Loving Newspoint? Download the app now