राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की गई है। इसके तहत पूरे प्रदेश में 2346 फार्मासिस्टों को पदस्थापित किया गया है। भजनलाल सरकार की पहल को आगे बढ़ाते हुए बुधवार (14 मई) को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 2346 फार्मासिस्टों को नियुक्त कर उन्हें प्रदेशभर में विभिन्न रिक्त पदों पर पदस्थापित किया है। अब इस माह के अंत तक सभी नवनियुक्त फार्मासिस्ट अपने-अपने पदस्थापन का कार्यभार भी संभाल लेंगे।
प्रदेशभर में बेहतर होगा निशुल्क दवा योजना का संचालन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्टों की बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया को पूरा करते हुए पिछले दिनों परिणाम जारी किए थे। इन सभी फार्मासिस्टों के पदस्थापन के लिए राज स्वास्थ्य पोर्टल पर विकल्प मांगे गए थे। विकल्प मिलने के बाद विभाग ने रिकॉर्ड समय में इन फार्मासिस्टों को प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों पर पदस्थापित कर दिया है। रिक्त पदों पर फार्मासिस्टों के पदस्थापित होने से प्रदेशभर में निशुल्क दवा योजना का संचालन बेहतर हो सकेगा। निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा ने बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 2175 फार्मासिस्ट तथा अनुसूचित क्षेत्रों के लिए 171 फार्मासिस्ट की तैनाती की गई है। इन सभी फार्मासिस्ट को 26 मई 2025 तक कार्यभार ग्रहण करना होगा।
विभिन्न संवर्गों के 52 अभ्यर्थियों की भी तैनाती
निदेशक अराजपत्रित ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान द्वारा 20 हजार 546 पदों के लिए की जा रही भर्ती के तहत विभिन्न संवर्गों के 52 अभ्यर्थियों को भी तैनाती दी गई है। इनका परिणाम विभिन्न कारणों से रोक दिया गया था।
You may also like
राजस्थान के बुजुर्ग का पोर्न साइट पर वीडियो वायरल, पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे, UP की युवती, बिहार का युवक गिरफ्तार
विराट कोहली की महारत ने हाई-ऑक्टेन क्रिकेट के इस सीजन में चमक बिखेरी
वित्त वर्ष 2025-26 में अधिक बिक्री से कार डीलरों की आय में होगी वृद्धि: रिपोर्ट
RAS रिजल्ट विवाद पर RPSC ने मानी गलती! हनुमान बेनीवाल ने दी चेतावनी, बोले- 'अभी गड़बड़ी के और सबूत दूंगा'
डब्ल्यूटीसी विजेता को मिलेगी लगभग 31 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि