निजी बस चालक की लापरवाही ने भेड़ों के साथ सड़क पर चल रहे चरवाहे की जान ले ली। बीती रात करीब 10 बजे जैसलमेर-बाड़मेर मार्ग पर आकल फांटा के पास गंगानगर-बाड़मेर के बीच चलने वाली निजी बस ने भेड़ों के झुंड को टक्कर मार दी। इनके साथ चरवाहा भी हादसे का शिकार हो गया।
इस हादसे में करीब 25 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हैं, जबकि भेड़पालक रबाल खां (35) निवासी बीकरी, छोड़, जिला जैसलमेर को जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक वहां नहीं रुका और बस को जैसलमेर के शहीद जयसिंह चौराहे पर ले गया और बस को वहीं खड़ी कर भाग गया। हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाने की टीम मौके पर पहुंची और अन्य ग्रामीणों के साथ आवश्यक कार्रवाई की। निजी बस ने बशीर खान और उसकी भेड़ों को कुचल दिया।
मोर्चरी पर जुटे लोग
शुक्रवार को मृतक के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्र हुए। उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गरीब परिवार से था और उसके 4 बच्चे थे। पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर भी वहां पहुंचे। जानकारी के अनुसार पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
'लव इन वियतनाम' दो खूबसूरत संस्कृतियों को जोड़ने वाला पुल : शांतनु माहेश्वरी
Video Viral: पूर्व सीएम अशोक गहलोत का वीडियो हुआ वायरल, ऐसा करते आए नजर, लोगों ने...
लखनऊ के आम को दुबई में बेहद पसंद किया जा रहा : ब्रजेश पाठक
इतिहास के पन्नों में 06 जुलाईः बॉलीवुड के ऊर्जावान और उत्साही कलाकार रणवीर का जन्म
दबंगों ने किया करोड़ों के भूखंड पर कब्जे का प्रयास, पुलिस ने हिरासत में लिया