सीकर के खाटूश्याम में बाबा श्याम का तीन दिवसीय मेला कल (शनिवार) सुबह से शुरू होगा, जो द्वादशी सोमवार तक चलेगा। इस बीच रविवार को देवशयनी एकादशी भी है, जिसके चलते इन तीन दिनों में बाबा श्याम के दर्शनों के लिए खाटू श्याम जी में भारी भीड़ आने की उम्मीद है।
2200 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे
इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि 10 लाख से अधिक श्याम भक्त खाटू पहुंचेंगे। ऐसे में इस बार श्याम भक्तों की सुरक्षा के लिए 2200 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। जिसमें दो एडिशनल एसपी, 6 डीजीपी, 10 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। वहीं, 1200 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और 500 होमगार्ड उनकी सहायता करेंगे। इसके साथ ही श्री श्याम मंदिर कमेटी के 300 सुरक्षा गार्ड भी मंदिर परिसर के अंदर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था का रहेगा पूरा प्रबंध गौरतलब है कि श्री श्याम मंदिर कमेटी पूरे मेले का खर्च वहन करती है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर सभी व्यवस्थाएं संभालती है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खाटू थाने के हेड कांस्टेबल मोहनलाल ने बताया कि इस बार श्याम भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष शर्मा ने बताया कि मंदिर कमेटी बिजली, पानी, छाया समेत सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का पूरा इंतजाम कर रही है। जिससे आने वाले श्याम भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
एकादशी तिथि को मनाई जाती है देवशयनी एकादशी
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन से भगवान विष्णु चार माह के लिए क्षीरसागर में विश्राम करने चले जाते हैं, जिसके बाद महादेव सृष्टि का संचालन संभाल लेते हैं। अब भगवान विष्णु देवउठनी एकादशी तक विश्राम करेंगे। इस अवधि को चातुर्मास कहा जाता है, जिसमें विवाह समेत सभी शुभ कार्य बंद हो जाते हैं।
You may also like
(अपडेट) बर्मिंघम टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत, 244 रन की बढ़त
यूपी के संभल में सड़क हादसा, दुल्हा समेत पांच की मौत
सैफ अली खान को पुश्तैनी संपत्ति मामले में झटका, हाई कोर्ट ने कहा- ट्रायल कोर्ट फिर करे सुनवाई
प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर भाजपा 254 मंडलों पर करेगी संगोष्ठी: प्रकाश पाल
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा हो सुनिश्चित, लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारी होंगे दंडित: उप जिलाधिकारी