Top News
Next Story
Newszop

Bikaner जिनेश्वर सुपर मॉल में जैन धर्म, शिक्षा और संस्कृति से जुड़े उपकरण मिले, वीडियो में देखें रणकपुर जैन मंदिर का इतिहास

Send Push

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर 11 अक्टूबर को ढढ्ढा चौक में आयोजित जैन बाल स्मार्ट बाजार में धर्म, शिक्षा तथा मानसिक विकास के लिए उपयोगी वस्तुओं का आवेदन करने वाले 94 बच्चों को सोमवार को ढढ्ढा चौक के प्रवचन पंडाल परिसर आयोजित जिनेश्वर सुपर माल में मांग के अनुसार निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।

सुगनजी महाराज जी महाराज का उपासरा ट्रस्ट और जिनेश्वर युवक परिषद की ओर से आयोजित जिनेश्वर सुपर माल में जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ, मंत्री मनीष नाहटा, श्रावक धीरज बरड़िया, मनीष बोथरा के साथ जिनेश्वर महिला परिषद की सदस्याओं और हर्षिता कोचर ने पुरस्कृत किया। जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ ने बताया कि रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे मेंं बाल संस्कार शिविर तथा ढढ्ढा चौक के प्रवचन पंडाल में जैन बाल स्मार्ट बाजार 11 अक्टूबर को जैन धर्म, शिक्षा और संस्कार देने वाले उपकरणों, खिलौनों के अभिरूचि के अनुसार आर्डर बुक किए थे। सभी बच्चों की भावना और मांग के अनुसार आर्डर की पूर्ति की सोमवार को गई।

इनमें पूजा जोड़ी, चरवाला, पूजा थाली, निगोद से निर्वाण, जैन हाउजी, जैन स्टोरी लूडड्ों, 14 नियम, क्रिया व्ययम, 6 आवश्यक, सांप सिढ़ी, माइन्ड द मैच, डिस्कवर्ड जैनीजम, हैड बैंड, डायरी,फलोटिंग पैन, स्पिनर पेपे काउंटर, कैलकुलेटर, फूड इरेजर, जियोमैटर आदि करीब 100 से अधिक वस्तुएं शामिल थी।
 

Loving Newspoint? Download the app now