Top News
Next Story
Newszop

Ajmer में नाबालिग को बेचने का प्रयास, केस दर्ज, वीडियो में जानें बीसलपुर बांध का निर्माण

Send Push

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जिले की पीसांगन थाना क्षेत्र में नाबालिग को बेचने की कोशिश का मामला सामने आया है। मामले में CWC ने पीड़िता की काउंसिलिंग के बाद 2 महिला सहित 4 जनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजली शर्मा ने पीसांगन थाने में शिकायत देकर बताया कि 17 साल की एक नाबालिग की काउंसिलिंग की गई। नाबालिग ने बताया कि दो महिलाओं ने उसे बेचने की कोशिश की थी। पीड़िता ने 2 युवकों के भी नाम लिए है। पीसांगन थाना पुलिस ने अध्यक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रेन में मिली थी दोनों महिलाएं

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजली शर्मा ने बताया कि बिहार की रहने वाली 17 साल की एक नाबालिग है। जिसका 1 साल का बेटा भी है। नाबालिग के पति ने जयपुर में उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। इसके बाद वह एक ट्रेन के एसी कोच में जाकर बैठ गई। वहां पर नाबालिग को दो महिलाएं मिली थी। जिनके द्वारा उसे बिहार छोड़ने की बात कहकर अपने साथ हरियाणा ले गए। वहां पर नाबालिग ने दोनों महिलाओं की बातचीत सुन ली थी। दोनों महिलाएं उसे बेचने की फिराक में थे।

बाद में नाबालिग को टैक्सी के जरिए अजमेर लेकर पहुंच गए। यहां पीड़िता ने पीसांगन में अपने बच्चे को बाथरुम करवाने के बहाने आरोपियों के चंगुल से भाग निकली। इसके बाद वह ग्रामीणों के पास पहुंची। ग्रामीणों को अपने आपबीती बताई और ग्रामीण उसे थाने ले गए। पुलिस ने CWC को इसकी सूचना दी थी। जिसके बाद नाबालिग की काउंसिलिंग में अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया था। मामले में पुलिस को जांच के आदेश दिए है।

Loving Newspoint? Download the app now