सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद, अमेरिका की एक टेक कंपनी ने बताया है कि चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर (सीईओ) ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर ने बयान में कहा है कि 'एंडी बायरन ने इस्तीफ़ा दे दिया है और बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने इसी स्वीकार कर लिया है.'
मैसाचुसेट्स के गिलेट स्टेडियम में आयोजित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर एक महिला और पुरुष एक-दूसरे को बाहों में लिए दिखे थे.
जैसे ही कैमरा उनके चेहरे पर ज़ूम करता है और उनकी तस्वीर हज़ारों दर्शकों को दिखती है.
हालांकि, दोनों अचानक सिर झुकाकर कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए भी दिखते हैं.
कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने जब मंच से बिग स्क्रीन पर दोनों को देखा तो मज़ाक में कहा, "या तो इन दोनों का अफ़ेयर चल रहा है, या ये दोनों बहुत शर्मीले हैं."
इसके बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया.
बाद में अमेरिकी मीडिया ने पुरुष की पहचान एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ बायरन और चीफ़ पीपल ऑफ़िसर क्रिस्टीन कैबट के रूप में की थी. हालांकि, बीबीसी वीडियो में किसी भी व्यक्ति की पहचान की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करने में असमर्थ है.
- कमल कौर कौन थीं, जिनकी हत्या के बाद डरे हुए हैं पंजाब के सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स
- एलन मस्क: इन पांच तरीकों से दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने व्हाइट हाउस को बदल दिया
- ज्योति मल्होत्रा: हरियाणा की ट्रैवल व्लॉगर जिनपर लगा पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप
शुक्रवार देर रात कंपनी एस्ट्रोनॉमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर बताया था कि उसके सीईओ एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया है.
बुधवार रात हुए कॉन्सर्ट के इस वीडियो में दोनों पहले म्यूज़िक पर झूमते दिखते हैं, फिर अचानक कैमरे से छिपने की कोशिश करते हैं. यही पल इंटरनेट पर वायरल हो गया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर सबसे पहले पोस्ट हुए इस वीडियो में लाखों बार देखा गया. इसके बाद वीडियो अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर हुआ, मीम्स बनाए गए और टीवी शोज़ में इसका मज़ाक बनाया गया.
लगातार दो दिन तक सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होती रही. इसके बाद एस्ट्रोनॉमर ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. कंपनी ने सीधे तौर पर वीडियो का ज़िक्र नहीं किया, लेकिन यह बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
बयान में कहा गया था, ''एस्ट्रोनॉमर शुरुआत से ही जिन मूल्यों और संस्कृति को मानता आया है, हम उनके लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे लीडर्स से ये अपेक्षा की जाती है कि वे आचरण और जवाबदेही में आदर्श पेश करेंगे. बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने इस मामले में औपचारिक जांच शुरू कर दी है. जल्द ही हम और जानकारी साझा करेंगे.''
इस बीच एस्ट्रोनॉमर ने कंपनी के को-फ़ाउंडर और चीफ़ प्रोडक्ट ऑफ़िसर पीट डीजॉय को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है.
वीडियो में दिखने वाले लोग कौन हैंकई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वीडियो में दिखने वाले शख़्स एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन हैं, जो जुलाई 2023 से कंपनी के साथ हैं. हालांकि, एंडी बायरन ने ख़ुद इस वीडियो में अपनी पहचान की पुष्टि नहीं की है.
वीडियो में दिखने वाली महिला की पहचान ऑनलाइन यूज़र्स ने क्रिस्टिन कैबट के तौर पर की है, जो कंपनी की चीफ़ पीपल ऑफ़िसर हैं, वो नवंबर 2024 से एस्ट्रोनॉमर के साथ हैं. उन्होंने भी अपनी पहचान की पुष्टि नहीं की है.
बीबीसी स्वतंत्र रूप से वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की पुष्टि नहीं कर पाया है.
एस्ट्रोनॉमर के बयान में कहा गया कि एंडी बायरन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है और इसके उलट जो ख़बरें चल रही हैं वे गलत हैं. साथ ही ये भी साफ़ किया गया था कि वायरल वीडियो में कोई और कर्मचारी शामिल नहीं है.
गुरुवार को एंडी बायरन के नाम से कई फ़र्जी बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैले थे.
बता दें कि एस्ट्रोनॉमर अमेरिका की एक टेक कंपनी है.
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक़, यह ऐसी तकनीक बनाती है जो डेटा से जुड़े कामों में मदद करती है. ये कंपनी ऐसे सॉफ़्टवेयर और टूल बनाती है जिनसे डेटा एनालिसिस, एआई और दूसरे ज़रूरी डिजिटल काम आसानी से किए जा सकें.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- हुमैरा असग़र की मौत पर क्या सोचते हैं पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले
- बेंगलुरु: बिना इजाज़त महिलाओं के वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने के आरोप में युवक ग़िरफ़्तार, क्या कहता है क़ानून?
- रॉयटर्स के एक्स अकाउंट पर भारत में रोक, सोशल मीडिया पर क्या कह रहे लोग
You may also like
सारे मर्द रिलेशनशिप में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ, हो जाएं सतर्क आप भी
चंडीगढ़ : फर्नीचर मार्केट पर चला बुलडोजर, 100 से ज्यादा दुकानें तोड़ी गई
उन्नाव में प्रेमिका की हत्या: प्रेमी ने चाकू से किए कई वार
Airtel ने बदली AI की दुनिया! 17,000 वाला सब्सक्रिप्शन अब मिलेगा बिल्कुल फ्री
निजी एयरोस्पेस कंपनी टीएसआई ने पहले मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए छत्तीसगढ़ के राजशेखर पैरी का चयन किया