Next Story
Newszop

कर्नाटक की गुफा में दो बच्चों के साथ मिली रूसी महिला, सालों पहले खत्म हो गया था वीज़ा

Send Push
BBC कर्नाटक पुलिस के मुताबिक़, वीज़ा एक्सपायर होने के बाद भी रूसी महिला पिछले आठ साल से भारत में है

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ ज़िले के सुदूर इलाके़ की एक गुफा में पुलिस को एक रूसी महिला और दो बच्चियां मिली हैं.

पुलिस उस समय हैरान रह गई जब गश्त करने वाली टीम को गुफा की एंट्री पर लगभग '700 से 800 मीटर नीचे' कुछ कपड़े दिखे थे, जिससे उन्हें गुफा में किसी के होने का संकेत मिला.

जब गश्ती टीम जंगल से गुज़र रही थी, तब उन्हें एक विदेशी बच्ची गुफा से दौड़कर बाहर निकलती दिखी. बच्ची को जंगल में देखकर पुलिस टीम को हैरानी हुई.

पुलिस का कहना है कि महिला साल 2016 में बिजनेस वीज़ा पर भारत आई थी और वीज़ा की अवधि लगभग आठ साल पहले ख़त्म हो चुकी है. अब महिला को वापस रूस भेजने की तैयारी हो रही है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

जंगल में कैसे पहुंची महिला? image BBC जंगल में मौजूद कर्नाटक पुलिस

उत्तर कन्नड़ ज़िले के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने बीबीसी हिंदी को बताया, "9 जुलाई को हमें गुफा के आसपास सांप रेंगते दिखे थे. ये इलाक़ा इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि पिछले साल रामतीर्थ पहाड़ियों के आसपास भूस्खलन हुआ था. इसलिए पुलिस टीम अच्छी तरह से इस इलाके़ में गश्त लगा रही थी."

हालांकि, 40 साल की रूसी महिला नीना कुटीना और उनकी दोनों बेटियां प्रेमा (छह साल) और एमा (चार साल) उस जगह पर काफ़ी आराम से थीं.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हमें उन्हें ये समझाने में थोड़ा समय लगा कि वहां रहना कितना ख़तरनाक है."

एक हफ़्ते पहले, नीना कुछ सब्जियां और राशन का सामान लेकर आई थीं और खाना पकाने के लिए उन्होंने जंगल की लकड़ी का इस्तेमाल किया था. पुलिस को वहां नूडल्स के पैकेट और एक लोकप्रिय ब्रांड के सलाद का पैकेट मिला था.

  • टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
  • हुमैरा असग़र की मौत पर क्या सोचते हैं पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले
'गुफा में पूजा करते हुए मिलीं'

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह गोवा से अपनी बच्चियों के साथ यहां आई हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमारी टीम ने उन्हें पांडुरंग विट्ठल की मूर्ति की पूजा करते हुए भी पाया. महिला ने कहा कि भगवान कृष्ण ने उन्हें ध्यान करने के लिए भेजा है और वह तपस्या कर रही हैं."

नीना ने पुलिस को बताया कि उनका पासपोर्ट खो गया था, लेकिन पुलिस और वन अधिकारियों ने उनका पासपोर्ट खोज निकाला. उनका कहना है कि वो अक्सर भारत आती-जाती रहती थीं, लेकिन उनका वीज़ा 2017 में ही एक्सपायर हो गया था.

नीना 18 अक्टूबर 2016 से 17 अप्रैल 2017 तक बिज़नेस वीज़ा पर भारत आई थीं. गोवा फ़ॉरनर्स रीज़नल रजिस्ट्रेशन ऑफ़िस (एफ़आरआरओ) ने उन्हें 19 अप्रैल 2018 को एग्ज़िट परमिट जारी किया था. वो नेपाल गईं और फिर बाद में आठ सितंबर 2018 को भारत लौट आईं.

फ़िलहाल पुलिस महिला को एक आश्रम और बच्चों को एक बाल गृह ले गई है. अधिकारियों का कहना है कि नीना और बच्चों को बेंगलुरु के विदेशी नागरिकों के लिए बने डिटेंशन सेंटर में लाया जाएगा और फिर रूस भेज दिया जाएगा.

  • पति की हत्या की हर घटना 'ट्रेंड' क्यों बन जाती है? इस एकतरफ़ा विमर्श को कैसे समझें- ब्लॉग
  • बिहार: 'डायन' के नाम पर ज़िंदा जलाया गया, परिजनों ने सुनाई दहला देने वाली कहानी – ग्राउंड रिपोर्ट
  • महिलाओं में अक्सर हो जाती है कैल्शियम की कमी, इससे बचने के भी हैं उपाय

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

image
Loving Newspoint? Download the app now