महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मुकाबले में भारत ने 100 रन से ज़्यादा बना लिए हैं और मज़बूत स्थिति में दिखाई दे रहा है.
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए और पाकिस्तान की कप्तान फ़ातिमा सना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं.
उनके बाद प्रतिका रावल ने लय में बल्लेबाज़ी की लेकिन 37 गेंदों पर 31 रन बनाकर सादिया इक़बाल की गेंद पर बोल्ड हो गईं.
हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में 19 रन की पारी खेली.
फिलहाल क्रीज़ पर जेमिमा रॉड्रिग्स और हरलीन देओल खेल रही हैं और पारी को आगे बढ़ा रही हैं.
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

इस बार भी दोनों टीमों की कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया. भारत की तरफ़ से हरमनप्रीत कौर कप्तानी कर रही हैं और फ़ातिमा सना पाकिस्तान की कप्तान हैं.
इससे पहले पुरुषों के एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें फ़ाइनल समेत तीन बार आमने-सामने हुई थीं और उसमें भी दोनों टीमों के कप्तानों ने एक भी बार हाथ नहीं मिलाया था.
मौजूदा मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इससे पहले महिला विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 59 रन से हराया था.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह
पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली, सदफ़ शम्स, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फ़ातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिद्रा नवाज़ (विकेटकीपर), नाशरा संदू, सादिया इक़बाल
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक