सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को इंडिया गठबंधन ने उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
इस दौरान खड़गे ने कहा, "हम सभी पार्टियों ने मिलकर एक कॉमन कैंडिडेट को इस वाइस प्रेसिडेंट इलेक्शन में खड़ा करने का निर्णय लिया है. सभी विपक्षी पार्टियां एक होकर लड़ने को तैयार है."
उन्होंने कहा, "बी सुदर्शन रेड्डी भारत के कुछ प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं."
इससे पहले बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने देश के उप राष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन के नाम का एलान किया था.
जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के नाम का एलान करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जब कभी भी संविधान और लोकतंत्र खतरे में होता है तो विपक्ष के लोग एक होकर अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ते हैं.इसीलिए हमने ये तय कर दिया है कि इस चुनाव में एक अच्छे उम्मीदवार को, एक अच्छे कानूनविद को हम खड़ा करने जा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "हम सब जानते हैं कि कैसे वह ग़रीबों के समर्थन में खड़े रहे और संविधान की सुरक्षा की. ये एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी पार्टियां सहमत हुईं और इसलिए हम ये चुनाव लड़ रहे हैं."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
AUS vs SA: Keshav Maharaj ने रचा इतिहास, 136 साल में ऐसा करने वाले SA के पहले स्पिनर बने
केंद्र ने 6-लेन भुवनेश्वर बाईपास को दी मंजूरी
पंजाब में पकड़े गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल के दो आतंकी, एक हैंड ग्रेनेड बरामद
राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025 का उद्देश्य 10 वर्षों में 16 प्रमुख लक्ष्यों को प्राप्त करना : अमित शाह
लॉस एंजिल्स की 'केटामाइन क्वीन' पांच संघीय आरोपों में दोष स्वीकार करने को तैयार