-अकाउंट की नौकरी छोड़ कर ड्रोन ऑपरेटर के रूप में शुरू किया करियर
-दो साल में ड्रोन से खेती में दवा का छिड़काव कर कमाए 5.50 लाख रुपये
सूरत, 25 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण को तकनीक से जोड़ते हुए राज्य सरकार द्वारा निरंतर परिवर्तन लाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न से प्रेरित “नमो ड्रोन दीदी योजना” के अंतर्गत आज कई गांवों की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की राह पर आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में सूरत जिले की ओलपाड तहसील के एक छोटे से गांव ईशनपुर की पायल बेन पटेल आज ‘ड्रोन दीदी’ के रूप में प्रसिद्ध हो गई हैं। तकनीक और आत्मनिर्भरता के साथ ग्रामीण जीवन में क्रांति लाने वाली पायल बेन की यात्रा गुजरात के महिला सशक्तिकरण की जीवंत मिसाल बन चुकी है।
खेती-किसानी पर निर्भर परिवार से आने वाली पायल बेन ने सूरत के अठवालाइंस स्थित गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा इन कमर्शियल प्रैक्टिस किया। इसके बाद उन्होंने एक निजी कंपनी में अकाउंट विभाग में नौकरी की, जहाँ उन्हें प्रति माह 12,000 रुपये वेतन मिलता था। लेकिन जीवन में कुछ नया करने के विचार से उन्होंने नौकरी छोड़कर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कदम रखा और ड्रोन ऑपरेटर के रूप में अपने व्यवसाय की शुरुआत की।
वर्ष 2023 में पायल बेन ने पुणे में आयोजित 15 दिन की विशेष ट्रेनिंग ली। इस प्रशिक्षण में उन्हें ड्रोन उड़ाने, संचालन और नियमों की तकनीकी जानकारी दी गई। इफको द्वारा आयोजित इंटरव्यू और लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने के बाद उन्हें सरकारी सहायता के अंतर्गत 15.30 लाख रुपये मूल्य के उपकरण जैसे मीडियम साइज ड्रोन, ई-व्हीकल टेम्पो और जनरेटर निःशुल्क प्राप्त हुए।
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पायल बेन ने ओलपाड तहसील के 36 से अधिक गांवों में खेतों में ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का कार्य शुरू किया। मात्र दो वर्षों में उन्होंने 5.50 लाख रुपये से अधिक की आय अर्जित की, जो उनकी पुरानी नौकरी से कई गुना अधिक है।
पायल बेन बताती हैं कि ड्रोन ऑपरेट करना अत्यंत जिम्मेदारी का कार्य है। खेत का नक्शा ड्रोन में फीड करके कंपास कैलिब्रेशन के माध्यम से ड्रोन को निर्धारित क्षेत्र में उड़ाना होता है। अपने अनुभव साझा करते हुए वे कहती हैं कि ड्रोन से दवा छिड़काव से समय, दवा और पानी की बचत होती है और खेत में कार्यक्षमता बढ़ती है। खासकर ऊँची फसलें जैसे गन्ने की खेती में यह तकनीक बेहद प्रभावी साबित हुई है। एक एकड़ खेत में केवल सात मिनट में छिड़काव संभव होता है।
आज पायल बेन ओलपाड तालुका के कई गांवों में लोकप्रिय हो चुकी हैं और उन्हें लगातार नए कार्यों के लिए संपर्क किया जा रहा है। घर का कामकाज, पति और चार साल की बेटी की जिम्मेदारी निभाते हुए भी वे अपनी दक्षता और निष्ठा से तकनीक के साथ बेहतरीन तालमेल स्थापित कर रही हैं। पायल बेन के प्रयासों ने आज की ग्रामीण महिलाओं को एक नई दिशा दिखाई है। उन्होंने न केवल अपने जीवन में बदलाव लाया है बल्कि अपने आसपास की महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनी हैं। पायल बेन पटेल – एक ऐसी ‘ड्रोन दीदी’ जिन्होंने खेती में तकनीक की दिशा में नया इतिहास रच दिया और आज गुजरात के ग्रामीण विकास यात्रा में एक मजबूत सीढ़ी साबित हो रही हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय
The post appeared first on .
You may also like
कितने साल जीती हैं चीटियाँ, बिना कानो के कैसे सुनती हैं सब कुछ, जाने इनसे जुड़े रोचक तथ्य ⤙
पति की मौत से दुखी थी पत्नी, 93 दिन बाद हुआ बड़ा खुलासा, हैरान रह गई यूपी पुलिस ⤙
Iran Reaches Out To India-Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ईरान और सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने का आग्रह किया
क्या है Netflix की नई फिल्म 'ज्वेल थीफ' की कहानी? जानें सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की अदाकारी के बारे में!
दवाओं की टैबलेट्स में Debossed Line का महत्व और उपयोग