Next Story
Newszop

बहू की खूबसूरती पर दिल हार बैठा ससुर… फिर जो हरकत की, बेटे को भी छोड़ा पीछे….

Send Push

कहा जाता है कि ससुर और बहू का रिश्ता भी वैसा ही होता है, जैसे बाप-बेटी का. लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पिता अपने ही बेटे की दुल्हनियां पर फिदा हो गए. इतना ही नहीं अपने बेटे के साथ जो किया वो सुन हर कोई सन्न है.

आए दिन कई अजीबो-गरीब लव स्टोरियां देखने और सुनने को मिलती रहती हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का सास-दामाद केस तो आपको याद ही होगा. अपनी होने वाला सास से प्यार की पींगे बढ़ाने वाला दामाद उसको लेकर रफूचक्कर हो गया. इस लव स्टोरी जैसी ही गजब मामला यूपी के आगरा में भी देखने को मिला. यहां अधेड़ उम्र के शख्स ने बेटे का रिश्ता जिस लड़की से करवाया, उसे खुद भी दिल दे बैठा. ससुर को अपनी बहू से ही प्यार हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि अपने ही बेटी की जान ले ली. आइए जानते हैं पूरा मामला…

आगरा के गांव लड़ामदा (जगदीशपुरा) में इस साल 14 मार्च को होली वाले दिन 26 साल के पुष्पेंद्र चौहान की घर में हत्या की गई थी. इस हत्या में लगातार कई अलग-अलग पहलू सामने आ रहे थे. मगर, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो सब हैरान रह गए. रिपोर्ट में चाकू से हत्या की पुष्टि हुई. साथ ही जांच में सामने आया कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद के पिता ने ही की थी. अब आरोपी पिता को जेल भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि होली वाले दिन पुष्पेंद्र और उसके पिता चरन सिंह के बीच कुछ बात को लेकर बहस हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पिता ने अपने बेटे को ही लोहे की रोड मारकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं गुमराह करने के लिए सीने में हुए जख्म में पिता ने कारतूस रख दिया.

इधर पुलिस चार महीने तक जांच पड़ताल करती रही. कभी पिता कुछ बयान देता तो कभी कुछ. हालांकि, अब सारी सच्चाई सामने आ चुकी है. ससुर का अपनी ही बहू पर दिल आ गया था. इस बात का जब बेटे को पता चला तो उसने लड़ाई की. इस पर विवाद बढ़ गया. गुस्से में पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी

Loving Newspoint? Download the app now