फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ज्योतिषी छिपकलियों के प्राइवेट पार्ट बेचकर तंत्र-मंत्र का गोरखधंधा चला रहा था। अब सवाल ये उठता है – आखिर क्या है इसकी पूरी सच्चाई? आइए जानते हैं पूरा मामला।
फरीदाबाद से बड़ी ही अजीब खबर सामने आई है, यहां एक ज्योतिषी पर छिपकली (मॉनिटर लिजर्ड) के जननांग (प्राइवेट पार्ट) बेच रहा था. लेकिन वह ऐसा कर क्यों रहा था चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, मामला फरीदाबाद के सेक्टर-8 का है. यहां आध्यात्मिक उपचार का व्यवसाय चलाने वाले एक स्वयंभू ज्योतिष प्रतिबंधित वन्यजीव अंगों को बेचता था. जिसमें सूखे मॉनिटर छिपकली के जननांग और नरम मूंगा शामिल हैं. बता दें ये कथित तौर पर गुप्त और तांत्रिक अनुष्ठानों में उपयोग किया जाता है. वहीं आरोपी की पहचान 38 साल के यज्ञ दत्त के रूप में हुई है.
हरियाणा वन विभाग, हरियाणा पुलिस, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट की संयुक्त छापेमारी के दौरान पकड़ा गया. इतना ही नहीं यज्ञ अपने ज्योतिष कार्यालय और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रतिबंधित वस्तुएं बेचता था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टीम ने उसके पास से मॉनिटर छिपकलियों के जननांगों के तीन टुकड़े और सॉफ्ट कोरल के पांच टुकड़े बरामद किए.
बता दें मॉनिटर लिजर्ड वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची I के अंतर्गत सूचीबद्ध है. इसकी प्रजाति को बचाने के लिए उच्चतम कानूनी सुरक्षा प्रबंध हैं. देश में मॉनिटर लिजर्ड के बॉडी पार्ट्स को रखना या उनका व्यापार करना दंडनीय अपराध है. दोषी पाए जाने पर आरोपी को तीन से सात साल की जेल हो सकती है. साथ ही अदालत 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगा सकती है.
बेचने वालों और खरीदारों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है. गुरुग्राम के प्रभागीय वन अधिकारी आरके जांगड़ा ने कहा- यह घटना कड़ी निगरानी की जरूरत को बताती है.
You may also like
'मिट्टी' में मेरा किरदार राघव बिल्कुल मेरे जैसा है : इश्वाक सिंह
ब्रिटेन के साथ अमेरिका की हुई थी किरकिरी... अब वायरल मीम्स वाला F-35 फाइटर प्लेन भारत से रवाना होने को तैयार
केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ बनी चर्चा का विषय
बांग्लादेश वायु सेना का क्रैश विमान तस्वीरों में, पायलट सहित 19 लोगों की मौत
इस कंपनी के शेयर प्राइस में 19 दिन से लगातार अपर सर्किट, अच्छे वॉल्यूम के साथ लगातार बढ़ रहा है पेनी स्टॉक, एक साल में 500% ग्रोथ