महिला विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की यादगार शतकीय पारी के दम पर 7 विकेट पर 319 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड का ये फैसला दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने अकेले दम गलत साबित कर दिया। लौरा ने एक छोर थामे रखते हुए 143 गेंद पर 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 169 रनों की बड़ी पारी खेली। सेमीफाइनल में खेली गई लौरा वोल्वार्ड्ट की इस पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। महिला विश्व कप 2025 का पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की यादगार शतकीय पारी के दम पर 7 विकेट पर 319 रन बनाए हैं। Also Read: LIVE Cricket Scoreपहला विकेट 116 पर खोने के बाद 119 तक 3 विकेट और फिर चौथा विकेट 191 पर खोने के बाद 202 तक 6 विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की पारी संकटमोचक की तरह रही। उन्होंने न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका को बेहद सुरक्षित स्कोर तक पहुंचा दिया बल्कि एक ऐसी पारी खेली जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। वोल्वार्ड्ट जब आउट होकर जा रही थीं, तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी उनकी मैराथन पारी के लिए उन्हें शाबाशी दी। Article Source: IANS
You may also like

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य, मुख्यमंत्री ने दिए गति बढ़ाने के निर्देश

पटाखे फोड़ना धर्म का अनिवार्य हिस्सा? सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ने पूछा सवाल, अजान पर बोले- यह तो...

खलनायकी के 'मदन चोपड़ा' : सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग से उड़ान भरता 'पायलट', हर किरदार में दमदार

Marizanne Kapp ने सेमीफाइनल में पंजा खोलकर तोड़ा Jhulan Goswami का रिकॉर्ड, बनी वर्ल्ड कप की नंबर-1 विकेट टेकर

क्लाउड सीडिंग के साथ जमीनी अभियानों से दिल्ली की हवा में सुधार: मनजिंदर सिंह सिरसा





