Next Story
Newszop

क्या रोहित-विराट ने गलत फॉर्मैट से संन्यास ले लिया? आकाश चोपड़ा के बयान से सोशल मीडिया पर मची हलचल

Send Push
image

भारतीय क्रिकेट टीम के दो सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 और टेस्ट फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है लेकिन कई फैंस और क्रिकेट पंडितों का मानना है कि दोनों ने गलत फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था।

उनका मानना है कि दोनों के लिए वनडे इंटरनेशनल (ODI) से संन्यास लेना बेहतर होता, क्योंकि भारतीय टीम आने वाले दिनों में बहुत कम वनडे क्रिकेट खेलेगी और इस फॉर्मैट में कम मैच होने के चलतेउन्हें मैच अभ्यास का बहुत कम मौका मिलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने उस फॉर्मैट से संन्यास ले लिया था और उसके बादऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद, दोनों ने टेस्ट फॉर्मैट को भी अलविदा कह दिया।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, सच्चाई येहै कि उन्होंने गलत प्रारूप को अलविदा कह दिया है। उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल छोड़ दिया था, लेकिन अगर वोटेस्ट खेलना जारी रखते और वनडे को अलविदा कह देते तो कहानी अलग होती। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 12 महीनों में भारत ने केवल छह वनडे खेले थे।

चोपड़ा का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा होने से खिलाड़ी लगातार चयन के लिए तैयार रहते हैं और शरीर लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में व्यस्त रहता है। उन्होंने आगे कहा, हो सकता है कि आप साल में सिर्फ़ छह टेस्ट मैच ही खेलें, लेकिन अगर ये सिर्फ़ छह टेस्ट मैच भी हैं, तो ये 30 दिन का क्रिकेट होगा। अगर सिर्फ़ छह वनडे मैच खेले जाते हैं, तो ये एक सिर्फ़ छह दिन का क्रिकेट होगा। आपके आखिरी आईपीएल मैच से लेकर अगले वनडे मैच तक 100 दिन से ज़्यादा का समय लगेगा। आप बिल्कुल नहीं खेल रहे हैं। आप बिल्कुल भी अभ्यास नहीं कर रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

2027 का वनडे वर्ल्डकप अभी बहुत दूर है, ऐसे में क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी का मानना है कि कोहली और रोहित की टीम में जगह पक्की नहीं है।

Loving Newspoint? Download the app now