
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान का बॉयकॉट करने वाले हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले भी आवाज़ उठाई है और कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बॉयकॉट करना चाहिए। एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू होना है और इस टूर्नामेंट मेंभारत को पाकिस्तान के साथग्रुप ए में रखा गया है।
भज्जीहाल ही में संपन्न वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) का हिस्सा थे, जहांभारतीय चैंपियन टीम ने ग्रुप चरण और सेमीफाइनल दोनों में पाकिस्तान चैंपियन टीम के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों वाली भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद येफैसला लिया।
हरभजन का मानना है कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम कोपाकिस्तान के खिलाफ मैच का बॉयकॉट कर देना चाहिए।हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,उन्हें येसमझने की जरूरत है कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं। ये इतना सरल है। मेरे लिए, हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा हुआ है, उनके परिवार जो कई बार उनको नहीं देख पाते हैं, उनकी शहादत हो जाती है, वो घर वापस नहीं लौटते हैं, उनकाइतनाबड़ाबलिदान होताहै हम सबके लिए। तो ये तो है बहुत छोटी सी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच ना छोड़ सकें।#39;#39;
Also Read: LIVE Cricket Scoreआगे बोलते हुए हरभजन ने कहा, हमारी सरकार का भी यही रुख है, #39;खून और पानी एक साथ नहीं रह सकते।#39; ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई हो, दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम क्रिकेट खेलने जाएं। जब तक ये बड़े मुद्दे सुलझ नहीं जाते, क्रिकेट बहुत छोटी बात है। देश हमेशा पहले आता है। हमारी जो भी पहचान है, वोइस देश की वजह से है। चाहे आप खिलाड़ी हों, अभिनेता हों या कोई औरदेश से बड़ा कोई नहीं है। देश पहले आता हैऔर इसके प्रति हमारे जो कर्तव्य हैं, उन्हें पूरा करना चाहिए। क्रिकेट मैच न खेलना बहुत ज़रूरी सी चीज़ है देश के सामने।
You may also like
आखिरकार वाशिंगटन सुंदर ने तोड़ी चुप्पी, मैनचेस्टर में 'हैंडशेक विवाद' को लेकर बताई पूरी बात
SA VS AUS: ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज से पहले 3 झटके, अफ्रीका के साथ होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन ने दिया बच्चीˈ को जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया
स्वतंत्रता दिवस 2025 पर वीरता पदकों में जम्मू-कश्मीर पुलिस देश में अग्रणी बल बनकर उभरी
झारखंड पुलिस के एक आईपीएस सहित 17 पुलिसकर्मियों को मिला वीरता, राष्ट्रपति और सेवा पदक