
बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन इतिहास रच दिया। अपनी शतकीय पारी में दूसरे दिन (29 अप्रैल) के खेल के दौरान 36वां रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए।
मिराज टेस्ट इतिहास में बांग्लादेश के दूसरे और दुनिया के कुल 23वें खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 2000 या उससे ज्यादा रन और 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे।
बांग्लादेश के लिए इससे पहले यह कारनामा शाकिब अल हसन ने किया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए 54 मैच खेले थे और मिराज ने 53वें टेस्ट में यह कारनामा किया। सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों मे वह रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड के इयान बॉथम ने सबसे तेज 42 टेस्ट में, 2000 रन औऱ 200 विकेट लेने का कमाल किया था।
मिराज ने पहली पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 162 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 104 रन की पारी खेली।
You may also like
विजेंदर सिंह ने क्रिकेट में संभावित आयु धोखाधड़ी पर चिंता जताई
नीट परीक्षा देने वाले छात्रों को ये रखना होगा ध्यान, परीक्षा केंद्रों पर कड़े प्रबंध
दिन में छोटी सी झपकी आपको बना सकती है दूसरों से ज्यादा स्मार्ट, स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे 〥
जातिगत जनगणना के केंद्र सरकार के फैसले को झारखंड भाजपा के नेताओं ने बताया ऐतिहासिक
प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे : सांसद अजय भट्ट