
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के पास बुधवार (7 मई) को चेन्नई सुपर किंग् के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला दोपहर 7.30 बजे से खेला जाएगा।
वरुण ने आईपीएल में अभी तक 82 मैच की 81 पारियों में 98 विकेट लिए हैं। वह अगर दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में बतौर स्पिनर सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड राशिद खान और अमित मिश्रा के नाम है, जिन्होंने 83 मैच में 100 आईपीएल विकेट पूरे किए थे।
सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज
कागिसो रबाडा- 64 मैच
लसिथ मलिंगा- 70 मैच
भुवनेश्वर कुमार- 81 मैच
राशिद खान- 83 मैच,
अमित मिश्रा- 83 मैच
आशीष नेहरा- 83 मैच
युजवेंद्र चहल- 84 मैच
मौजूदा सीजन में अभी तक वरुण का प्रदर्शन अच्छा रहा है औऱ उन्होंने 11 मैच में 15 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा है।
You may also like
UK Visa Policy: नई वीज़ा नीति में पाकिस्तानियों पर वीज़ा प्रतिबंध की संभावना
बैंकॉक से मास्को जाने वाली फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की ˠ
Pakistan : भारत पाकिस्तान सीमा पर हवाई अभ्यास करेगा, NOTAM जारी
Federal Funding Frozen: Trump Administration Cuts Off Harvard Grants Amid Ideological Showdown