अगली ख़बर
Newszop

अगले IPL से पहले Punjab Kings को झटका, ये दिग्गज हुआ टीम से अलग

Send Push
image

पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम अलग हो गए हैं। जोशी रिकी पोंटिंग के नेतृत्व वाले पंजाब टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। उन्होंने रविवार को फ्रेंचाइजी को लिखकर पद पर बने रहने में अपनी असमर्थता बताई।

क्रिकबज की खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में शामिल हो सकते हैं। जोशी पंजाब किंग्स की टीम में स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका में थे।

पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने उनके टीम से अलग होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, उन्होंने हमें आगामी सीज़न के लिए अपनी अनुपलब्धता के बारे में लिखा है। वह एक अच्छे इंसान हैं और फ्रैंचाइज़ी का उनके साथ अच्छा तालमेल है। लेकिन हम किसी के करियर के विकास में बाधा नहीं बनना चाहते।

बता दें कि जोशी इससे पहले 2020 से 2022 तक भी पंजाब किंग्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे थे पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले के नेतृत्व में। इसके बाद वह बीसीसीआई में चीफ सिलेक्टर और फिर सिलेक्टर की भूमिका में रहे। इससे पहले वह लंबे समय तक उत्तर प्रदेश की टीम के हेड कोच भी रहे हैं।

जोशी ने 1996 से 2001 तक के अपने पांच साल के करियर में भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले, जिसमें क्रमश: 41 और 69 विकेट हासिल किए। टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 142 रन देकर 5 विकेट रहा, वहीं वनडे में बेस्ट प्रदर्शन 6 रन देकर 5 विकेट रहा।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया जहां उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हार मिली।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें