डेवाल्ड ब्रेविस (57) और डेवोन कॉन्वे (52) के आतिशी अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को आईपीएल मुकाबले में पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। सीएसके की ओर से आज जो बल्लेबाजी दिखी है उससे उनके फैंस की निराशा काफी हद तक दूर हो सकती है। दूसरे ओवर में ही म्हात्रे ने 28 रन बनाते हुए इरादे साफ कर दिए थे। उर्विल पटेल और शिवम दुबे ने भी आक्रामक रुख ही अपनाया। कॉन्वे ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन वह थोड़ा धीमे रहे। अंत में एक और युवा बल्लेबाज ब्रेविस ने केवल 19 गेंदों में पचासा जड़ दिया। उनकी आतिशी पारी की बदौलत सीएसके ने 230 का मजबूत स्कोर बना दिया। चेन्नई की पारी में 18 चौके और 15 छक्के लगे जिससे पता लगता है कि सीएसके के बल्लेबाजों ने कितनी तेज गति से बल्लेबाजी की। युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। कॉन्वे ने 35 गेंदों पर 52 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। उर्विल पटेल ने 19 गेंदों पर 37 रन में चार चौके और दो छक्के मारे। शिवम दुबे ने आठ गेंदों पर 17 रन में दो छक्के उड़ाए। सबसे खतरनाक बल्लेबाजी ब्रेविस के बल्ले से आयी जिन्होंने आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 23 गेंदों पर 57 रन में चार चौके और पांच छक्के उड़ाए। रवींद्र जडेजा 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रेविस और जडेजा ने 39 गेंदों पर 76 रन की तेज तर्रार साझेदारी की। कॉन्वे और म्हात्र ने ओपनिंग साझेदारी में 22 गेंदों में 44 रन ठोके। कॉन्वे ने पटेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 63 रन जोड़े। सबसे खतरनाक बल्लेबाजी ब्रेविस के बल्ले से आयी जिन्होंने आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 23 गेंदों पर 57 रन में चार चौके और पांच छक्के उड़ाए। रवींद्र जडेजा 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। Also Read: LIVE Cricket Score Article Source: IANS
You may also like
अगर पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया तो हमारी सेना उसे तबाह कर देगी : मनोज सिन्हा
ब्लू ड्रम नहीं... बेड पर ही निकल गया तलवार, देवर के प्यार में पागल बीवी ने कर डाले दो टुकड़े
खाद वितरण के दौरान बीजेपी नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास, भागे-भागे पहुंचे SDM
पुंछ, राजौरी और रियासी के दूरदराज के इलाकों में चिकित्सा गश्ती कार्यक्रम चलाया
अशोक कौल ने बनी में पार्टी कैडर की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की