
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार (29 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर इस सीजन की अपनी चौथी जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर ने 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। जिसमें अंगकृष रघुवंशी ने 44 रन औऱ रिंकू सिंह ने 36 रन की पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट गवाकर 190 रन ही बना सकी। जिसमें फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन ,कप्तान अक्षर पटेल ने 43 रन और विप्रज निगम ने 38 रन बनाए।
केकेआर की टीम की दस मैच में चौथी जीत है और टीम 9 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर काबिज है। बता दें कि केकेआर का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है केकेआर
केकेआर अगर लीग स्टेज के अपने बाकी सभी चार मैच जीत जाती है तो टीम के 17 पॉइंट्स हो जाएंगे। जो पॉइंट्स टेबल में उसे टॉप 4 में रहने के लिए काफी होंगे।अगर केकेआर की टीम चार में से तीन मैच में जीत हासिल करती है तो उसके कुल 15 पॉइंट्स होगे और उसे फिर दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
You may also like
विजेंदर सिंह ने क्रिकेट में संभावित आयु धोखाधड़ी पर चिंता जताई
नीट परीक्षा देने वाले छात्रों को ये रखना होगा ध्यान, परीक्षा केंद्रों पर कड़े प्रबंध
दिन में छोटी सी झपकी आपको बना सकती है दूसरों से ज्यादा स्मार्ट, स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे 〥
जातिगत जनगणना के केंद्र सरकार के फैसले को झारखंड भाजपा के नेताओं ने बताया ऐतिहासिक
प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे : सांसद अजय भट्ट