
Sri Lanka vs Bangladesh Pitch Report: टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शनिवार, 20 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
Dubai International Cricket Stadium, Dubai Pitch Report
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है जहां 100 से ज्यादा टी20I मैच खेले गए हैं। जान लें कि यहां अब तक 115 टी20I मैच हुए हैं जिसमें से 61 रन चेज़ और 53 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। बता दें कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 139 रन रहा है।
गौरतलब है कि दुबई के मैदान पर आखिरी टी20I मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला गया था जो कि पाकिस्तानी टीम ने 147 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए 41 रनों से जीता। इस मैच में 37.4 ओवर का खेल हुआ था जिसमें 251 रन बने और 19 विकेट गिरे।
You may also like
Pawan Kalyan की फिल्म OG की टिकटों में बढ़ोतरी, जानें पूरी जानकारी
सहारनपुर: रात में आकर पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड. मिजोरम पहुंचने लगी पेमेंट, युवकों की करतूत की कैसे खुली पोल?
Activa और Jupiter ख़रीदने का है प्लान? रुकिए! सरकार के एक फ़ैसले से हज़ारों रुपये बच सकते हैं
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की तारीख लीक? जानें कब आएगा पैसा
दीप्ति नवल ने फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में आए बड़े बदलावों पर साझा की अपनी राय