राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सोमवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
वह सबसे कम गेंदों में भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस टूर्नामेंट में सिर्फ क्रिस गेल ही हैं, जिन्होंने 30 गेंदों में यब कारनामा किया था। आइए जानते हैं आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में
1. वैभव सूर्यवंशी- 14 साल 32 दिन
101 (38) - राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (जयपुर) - आईपीएल 2025
2. मनीष पांडे - 19 साल और 253 दिन
114* (73) - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम डेक्कन चार्जर्स (सेंचुरियन) - आईपीएल 2009
3. ऋषभ पंत - 20 साल और 218 दिन
128* (63) - दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (दिल्ली) - आईपीएल 2018
4. देवदत्त पडिक्कल - 20 साल और 289 दिन
101* (52) - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स (मुंबई) - आईपीएल 2021
5. यशस्वी जयसवाल- 21 साल 123 दिन
124 (62) - राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस (मुंबई) - आईपीएल 2023
You may also like
बवाल के बाद कांग्रेस का विवादास्पद पोस्टर सोशल मीडिया से 'गायब'
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
आयुष चिकित्सा में दिल्ली बनेगा मॉडल स्टेट, वेलनेस सेंटर और इंटीग्रेटेड स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम की होगी शुरुआत
सीएम मोहन यादव बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल, 2140.26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण
30 अप्रैल से इन 4 राशियों के लिए खुलेगा भाग्य का द्वार, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि