Next Story
Newszop

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर दोनों टीमें, अब सम्मान की जंग में आमने-सामने, राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सैमसन ने किया प्लेइंग इलेवन में बदलाव

Send Push
image

आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह इस सीजन में राजस्थान का आखिरी मैच है, जबकि चेन्नई भी पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। दोनों टीमें अब सम्मान की लड़ाई में आमने-सामने हैं।

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि टीम में एक बदलाव किया गया है और युद्धवीर सिंह की वापसी हुई है।

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। चेन्नई और राजस्थान दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में यह मुकाबला टीमों के लिए सीजन का अंत सम्मानजनक तरीके से करने का मौका है।

राजस्थान इस सीजन में अब तक 13 में से सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत पाई है, जबकि चेन्नई को 9 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे जगह मिली हुई है। पिछली बार जब दोनों टीमें 30 मार्च को गुवाहाटी में भिड़ीं थीं, तब राजस्थान ने 6 रन से जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

चेन्नई सुपर किंग्स:आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद। इम्पैक्ट प्लेयर्स:मथीशा पथिराना, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष। राजस्थान रॉयल्स:यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेन मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल। इम्पैक्ट प्लेयर्स:लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़।

Loving Newspoint? Download the app now