Bangladesh vs Pakistan T20I 2025: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया। ऑलराउंडर शादाब खान और हारिस रऊफ टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें यह मुकाबले मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 20 से 24 जुलाई तक खेले जाएंगे। पिछले तीन महीनों में यह दोनों टीमों के बीच दूसरी टी-20 सीरीज होगी। मई में हुई सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 3-0 से सीरीज हराई थी। हाल ही में शादाब के कंधे की सर्जरी हुई है और फिलहाल वह रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे है। वहीं हारिस रऊफ हैमस्ट्रिंग की परेशानी से झूझ रहे हैं और इस कारण वह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के एमएलसी 2025 प्लेऑफ मैच से भी बाहर हो गए हैं। इन दोनों के अलावा इरफान खान,हसन अली, मोहम्मद वसीम और नसीम शाह भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। इनकी जगह टीम में आए खिलाड़ियों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। मध्यम गति के गेंदबाज अहमद दानियाल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास नहीं खेला है, वहीं बाएं हाथ के गेंदबाज सलमान मिर्जा अभी अनकैप्ड है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर सुफियान मुकीम ने सिर्फ दस टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हसन नवाज ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और सिर्फ आठ टी-20 मैच खेले हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान नए व्हाइट-बॉल कोच माइक हेसन के नेतृत्व में यह दूसरी टी-20 सीरीज है। बता दें कि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होना है। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम Also Read: LIVE Cricket Scoreसलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम
You may also like
विक्की जैन की बातों से ज्यादा मनोज बाजपेयी के इस रिएक्शन पर अटकी नजर, एक ने कहा-सोच रहे होंगे कि बुरे दिन आ गए
IPL में 27 करोड़ मिले, अब ऋषभ पंत को इस लीग में मिल रही 'चवन्नी' जितनी सैलरी, दिग्वेश राठी ज्यादा कमा रहे
कोरबा: दो शिक्षक हो जाने से एकल शिक्षकीय विद्यालय कदमझेरिया के विद्यार्थियों का संवरेगा भाग्य
कोरबा : किसानों को रियायती दरों पर दी जा रही खाद और बीज
झींकपानी के जिला परिषद सदस्य को दुष्कर्म मामले में 10 साल की सजा