-md.jpg)
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार (12 अगस्त) को डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में 56 गेंदों में नाबाद 125 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 8 छक्के जड़े। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिया
अपनी पारी में 22 साल के ब्रेविस ने ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ 8 गेंद में 30 रन, जोश हेजलवुड के खिलाफ 9 गेंदों में 23 रन, एडम जाम्पा के खिलाफ 13 गेंदों में 26 रन, सीन एबॉट ने 13 गेंदों में 22 रन और बेन ड्वार्शुइ स के खिलाफ 12 गेंदों में 21 रन बनाए। वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में पांच गेंदबाजों के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
इससे पहले साउथ अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ में यह कारनामा किया था।
इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका के लिए इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (119 रन) को पीछे छोड़ा।
You may also like
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझियेˈ होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन
यहां पर बेटी के जवान होते ही पिताˈ बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
आयुर्वेद में पुरुषों के लिए अमृत है येˈ पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ाˈ शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापाˈ ने सारी रात… लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे