Next Story
Newszop

WI vs PAK: Jayden Seales ने तोड़ा डेल स्टेन का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बने

Send Push
image

West Indies vs Pakistan, 3rd ODI: वेस्टइंडीज के 23 साल के तेज गेंदबाज जेडन सील्स(Jayden Seales) ने मंगलवार (12 अगस्त) को पाकिस्तान के खिलाफ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। सील्स ने 7.2 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। वह वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में 6 विकेट हासिल किए हैं।

मैच में अपना विकेट का खाता पारी के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर सईम अयूब (0) को आउट कर के खोला। अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर सील्स ने अब्दुल्ला शफीक को आठ गेंदों पर बिना खाता खोले आउट कर दिया। । अगली ही गेंद पर सील्स ने पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिज़वान की डिफेंस तोड़ते हुए उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।

मैच के अपने पांचवें ओवर में सील्स ने बाबर आज़म का विकेट लिया। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को सील्स ने 23 गेंदों में 9 रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू आउट किया।

मैच के अपने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर सील्स ने नसीम शाह को आउट कर पंजा खोला। अपने आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर सील्स ने हसन अली को तीन गेंदों पर बिना खाता खोले बोल्ड कर पाकिस्तान को पस्त कर दिया।

सील्स से पहले पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड फ्रैंकलिन रोज़ के नाम दर्ज था, जिन्होंने 12 अप्रैल 2000 को हुए मुकाबले में 10 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।

वहीं 18 रन देकर 6 विकेट वेस्टइंडीज के लिए वनडे में किसी भी गेंदबाज द्वार किया गया तीसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। वह केवल विंस्टन डेविसजिन्होंने 1983 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10.3 ओवर में 51 रन देकर 7 विकेट लिए थे, और कॉलिन क्रॉफ्ट से, जिन्होंने 4 फरवरी 1981 को किंग्सटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए, से ही पीछे हैं।

इसके अलावा यह पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में किया गया बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले डेल स्टेन ने 27 नवंबर 2013 को गकबेरा में पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रन के विशाल अंतर से हराकर तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

Loving Newspoint? Download the app now