आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। मैच के दौरान हुआ एक मजेदार पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे आईसीसी ने अपने अकाउंट से फिल्मी डॉयलॉग जोड़कर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में कैप्शन दिया। इस वीडियो को देखकर फैन्स भी हंसी रोक नहीं पाए।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मुकाबला गुरुवार (2 अक्टूबर) को आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 38.3 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज ओमैमा सोहेल और सिदरा अमीन बिना खाता खोले आउट हो गईं। मुनीबा अली भी 17 रन ही बना सकीं। टीम के लिए कुछ रन रमीन शमीम (23) और कप्तान फातिमा सना (22) ने जोड़े औक बाकी बल्लेबाज फ्लोप रहे।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। शोर्ना अख्तर ने 3 विकेट झटके, जबकि नाहिदा अख्तर और मारुफा अख्तर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने रुब्या हैदर(54 नाबाद) के अर्धशतक से 31.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
मैच के दौरान एक मजेदार पल भी देखने को मिला। पाकिस्तान की एक बल्लेबाज ने शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश की, तभी बांग्लादेश की गेंदबाज ने गेंद रोकने के लिए फुल डाइव लगाया और मैदान पर लेट पड़ी। इस बीच नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दौड़ते हुए गेंदबाज को कूदकर पार किया। यह पल कैमरे में कैद हो गया और आईसीसी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए मजाकिया कैप्शन डाला, बिलकुल भी रिस्क नहीं ले सकतेrdquo;। साथ ही वीडियो में बॉलीवुड फिल्म lsquo;भूलभुलैया का डॉयलॉग पानी से बचकर रहना, खतरा है तुम्हें पानी सेrdquo; भी जोड़ दिया।
VIDEO:
View this post on InstagramA post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस फनी वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैन्स भी पाकिस्तान का मजाक उड़ाते नजर आए।
You may also like
मेरी गर्लफ्रेंड 15 दिन में एक बार` नहाती है पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछता
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों` की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी` पार्ट को गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 3 अक्टूबर 2025 : आज पापाकुंशी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त का समय
राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी जीजी पारीख के निधन पर जताया शोक