दिल्ली टेस्ट के पहले दिन एक अजीबो-गरीब पल देखने को मिला जब शुभमन गिल और वेस्टइंडीज के विकेटकीपर टेविन इमलाच आपस में टकरा गए। दोनों खिलाड़ी मैदान पर दर्द से कराह उठे और फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने माहौल हल्का करने के लिए गिल का कॉन्कशन टेस्ट करने की एक्टिंग कर मैदान में मौजूद फैंस को भी हंसा दिया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ एक डराने वाला हादसा हुआ जब वो रन लेने के दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर टेविन इमलाच से जोर से टकरा गए।
यह हादसा भारत की पहली पारी के 85वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ। यशस्वी जायसवाल ने एंडरसन फिलिप की गेंद को फ्लिक कर रन लेने के लिए बुलाया। गिल थ्रो से खुद को बचाने के लिए सिर झुकाकर दौड़ रहे थे, जबकि इमलाच गेंद रोकने के लिए आगे बढ़े और दोनों आमने-सामने टकरा गए। इस टक्कर के बाद दोनों खिलाड़ी कुछ देर तक जमीन पर ही पड़े रहे।
मैदान पर तुरंत फिजियो को बुलाया गया और दोनों खिलाड़ियों का इलाज किया गया। कुछ समय के लिए खेल रुका रहा और गिल के कॉन्कशन (सिर में चोट) को लेकर थोड़ी चिंता भी जताई गई। लेकिन अच्छी बात ये रही कि दोनों खिलाड़ी ठीक थे और खेल फिर से शुरू हो गया।VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने माहौल को हल्का करने के लिए मजाकिया अंदाज में शुभमन गिल का कॉन्कशन टेस्ट करने का नाटक किया। उनके इस अंदाज़ को देखकर दर्शक और खुद गिल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: LIVE Cricket Scoreमैच की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा, जबकि साई सुदर्शन ने बेहतरीन 87 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 318/2 का स्कोर बना लिया था, जिसमें जायसवाल 173 और गिल 20 रन बनाकर नाबाद थे। भारत पहले टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज़ में पहले ही 1-0 से आगे है और अब दिल्ली में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी है।
You may also like
Hair Care Tips- इन आदतों की वजह से गंजे हो सकते हैं आप, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Blackheads Tips- क्या आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, राहत पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
Lips Care Tips- क्या सर्दियां शुरु होते ही फटने लगे हैं आपके होँठ, मुलायम बनाए रखने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Gmail पर स्टोरेज फुल से परेशान? Zoho Mail पर अकाउंट बनाने पर मिलेगा इतने GB स्टोरेज
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्कीन के लिए कच्चे दूध के साथ बनाए नेचुरल क्लींजर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स