क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने पुष्टि की है कि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई हो चुकी है। बता दें कि हाल ही में एक निजी समारोह में अर्जुन- सानिया की सगाई की तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए। सानिया चंडोक मुंबई के एक जाने-माने बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
तेंदुलकर ने 25 अगस्त को रेडिट पर #39;आस्क मी एनीथिंग#39; (AMA) सेशन के दौरान एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में अर्जुन की सगाई की पुष्टि की, और अपने बेटे के जीवन के इस नए अध्याय को लेकर उत्साह भी व्यक्त किया।
रेडिट पर एक फैन ने तेंदुलकर से पूछा, क्या अर्जुन ने सचमुच सगाई कर ली है?
फैन को जवाब देते हुए, तेंदुलकर ने कहा, हाँ, उसकी सगाई हो गई है, और हम सभी उसके जीवन के इस नए फेज के लिए बहुत उत्साहित हैं।
बता दें कि सानिया बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं, जो ग्रेविस समूह के संस्थापक हैं, जिनका आतिथ्य और खाद्य उद्योग में बड़ा नाम है. वे इंटरकॉन्टिनेंटल मुंबई होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी आइसक्रीम ब्रांड के मालिक हैं।
Sachin Tendulkar responds to question on Arjun Tendulkars engagement pic.twitter.com/zREd7QH0Oc
mdash; RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) August 25, 2025You may also like
केजरीवाल का बड़ा बयान- मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया!
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट में छूटेगा एक बड़ा नाम
फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट 'उदयगिरि' और 'हिमगिरि' नौसेना के समुद्री बेड़े में शामिल
Stock Market Closing : सप्ताह के तीसरे दिन 849 अंक टूटकर बंद हुआ बाजार निफ्टी में भी 255 अंकों की गिरावट, जानिए क्यों मचा हाहाकार ?
राहुल-प्रियंका के बिहार दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : रविशंकर प्रसाद