
वाराणसी, 15 सितंबर (आईएनएस)। एशिया कप 2025 में रविवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया है। वाराणसी के फैंस कप्तान के इस फैसले से बेहद खुश हैं। उन्हें टीम इंडिया पर बेहद नाज है।
क्रिकेट प्रशंसक आलोक मालवीय ने आईएएनएस से कहा, "इसे 'जीत' नहीं, 'विजय' कहा जाएगा। हमने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की है। यही कारण है कि कप्तान सूर्या ने इस जीत को सेना को समर्पित किया है। यह पूरे भारतवर्ष की विजय है। विरोध करने वालों का काम विरोध ही करना है। अगर वह विरोध नहीं करेंगे, तो सुर्खियों में नहीं रहेंगे।"
कौशल कुमार सिंह ने कहा, "भारत को इस जीत के लिए बधाई। यह देशवासियों के लिए यह बेहद खुशी की बात है। कप्तान सूर्यकुमार ने दिखाया है कि वह खेल के साथ देश के प्रति भी कितने समर्पित हैं।"
पवन राय ने कहा, "सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया है। यह देश के लिए गर्व की बात है। पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाकर सूर्यकुमार यादव ने बहुत अच्छा फैसला लिया है। भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।"
शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा, "सूर्यकुमार यादव के बयान से पूरा देश खुश है। यह उन वामपंथियों के मुंह पर तमाचा है, जो इस मुकाबले का विरोध कर रहे थे। मैं टीम इंडिया से बेहद खुश हूं।"
इस जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।
शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा, "सूर्यकुमार यादव के बयान से पूरा देश खुश है। यह उन वामपंथियों के मुंह पर तमाचा है, जो इस मुकाबले का विरोध कर रहे थे। मैं टीम इंडिया से बेहद खुश हूं।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत ने दुबई में पाकिस्तानी टीम को 127/9 के स्कोर पर रोकने के बाद महज 15.5 ओवरों में जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने 'सुपर 4' में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
Article Source: IANSYou may also like
टेबल फैन लगाते समय करंट की चपेट में आई वृद्धा, मौत
मां विंध्यवासिनी के दरबार में लाखों श्रद्धालु हुए नतमस्तक
पीयूष गोयल का कतर दौरा: व्यापारिक रिश्तों और एफटीए पर महत्वपूर्ण चर्चा
भुवनेश्वर: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आईएएनएस-मैटराइज सर्वे को लेकर भाजपा सांसद बलभद्र माझी ने जताई खुशी
मैं 'आर्टिकल 15' के लिए अनुभव सिन्हा की पहली पसंद नहीं था : आयुष्मान खुराना