Top News
Next Story
Newszop

IND vs NZ: कुलदीप यादव इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, भुवनेश्वर कुमार-इरफान पठान का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Send Push
image

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के पास बुधवार (16 अक्टूबर) से न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।

कुलदीप अगर इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इरफान पठान और भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर 12वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।

कुलदीप ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 158 मैच की 164 पारियों में 294 विकेट लिए हैं। वहीं इरफान के नाम 173 मैच की 195 पारियो में 301 विकेट और भुवनेश्वर के नाम 229 मैच की 243 पारियों में 294 विकेट दर्ज हैं।

बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबलों में कुलदीप को खेलने का मौका नहीं मिला था। देखने वाली बात होगी कि उन्हें बेंगलुरु टेस्ट में मौका मिलता है या नहीं।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now