अगली ख़बर
Newszop

Roston Chase के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, वेस्टइंडीज के लिए ये शर्मनाक करनामा करने वाले बने दूसरे कप्तान

Send Push
image

Roston Chase Unwanted Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने मुकाबले के पांचवें दिन अपनी चौथी इनिंग में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 121 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ अब वेस्टइंडीज के कप्तान रॉस्टन चेज (Roston Chase) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रॉस्टन चेज वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने लगातार शुरुआती पांच टेस्ट मुकाबले हारे। जान लें किटीम इंडिया से 2-0 से टेस्ट सीरीज हारने से पहले, वेस्टइंडीज ने अपने घर पररॉस्टन चेज की कैप्टेंसी मेंऑस्ट्रेलिया से 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना किया था।

गौरतलब है कि रॉस्टन चेज से पहले क्रैग ब्रैथवेट की कप्तानी में भी वेस्टइंडीज का टेस्ट क्रिकेट में इतना बुरा हाल हुआ था। ब्रैथवेट की कैप्टेंसी में भी टीम ने शुरुआती पांच मुकाबले एकतरफा गंवाए थे। उन्होंने टीम को कुल 39 टेस्ट में लीड किया था जिसमें वेस्टइंडीज को 10 में जीत और 22 में हार का सामना करना पड़ा था।

बात करें अगर दिल्ली टेस्ट की तो अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल (175 रन) और शुभमन गिल (129*) की शतकीय पारियों के दम पर 518/5 रन बनाकर इनिंग घोषित की।

A victory to savour! KL Rahul provides the finishing touches as #TeamIndia seal the win in Delhi and take the series Scorecard https://t.co/GYLslRyLf8#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/X4iDpGKbTd

mdash; BCCI (@BCCI) October 14, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली इनिंग में 248 रन और फिर दूसरी इनिंग में 390 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जिसके साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला। इस टारगेट का पीछा करते हुए केएल राहुल ने 108 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर मेजबान टीम ने 35.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से दमदार जीत प्राप्त की।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें