भारत-श्रीलंका की सह-मेजबानी में शुरू होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए, आज 21 अगस्त को इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 30 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में इस समय नंबर 1 आईसीसी वनडे बल्लेबाज नट सीवर ब्रंट के हाथों में टीम की कमान होगी। यह पहली बार है जब किसी आईसीसी इवेंट में ब्रंट को इंग्लैंड की कप्तानी सौंपी गई है।
साथ ही पूर्व कप्तान हीथर नाइट की टीम में वापसी हुई है, जो पिछले कुछ समय से इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर थीं। इसके अलावा पिछले महीने भारतीय महिला टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में ना खेलने वाली सारा ग्लेन और डैनी व्हाइट हाॅज की भी टीम में वापसी हुई है।
तो वहीं, आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा के बाद, टीम के हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा- विश्व कप में अपने देश के लिए खेलना खेल जगत के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है और मैं टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत खुश हूँ।
सभी वैश्विक टूर्नामेंटों की तरह, यह एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन हम भारत में जितना हो सके, उतना आगे बढ़ना चाहते हैं और मेरा मानना है कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं तो हम किसी से भी मुकाबला कर सकते हैं।
हालात के चलते हमने अतिरिक्त स्पिनर को चुना है और हम भाग्यशाली हैं कि इस विभाग में इतनी गहराई है। सारा ग्लेन का वापस स्वागत करना शानदार है। इसका मतलब है कि केट क्रॉस, माइया बाउचियर या एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स के लिए कोई जगह नहीं है, जो उनके लिए निराशाजनक होगा।
महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए इंग्लैंड की पूरी टीमनट सीवर ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिन्सी स्मिथ, डैनी व्हाइट।
You may also like
धनु राशि वालों के लिए बड़ी खबर! 22 अगस्त को मिलेगा ये सुनहरा मौका
Iqra Dutt: संजय दत्त की बेटी की वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम
ताप विद्युत संयंत्रों में पर्याप्त कोयला भंडार : जी. किशन रेड्डी
अयोध्या : नियमित हुई रामकोट परिक्रमा
Good news for Bengaluru: सड़कों पर फिर दौड़ेंगी Uber और Rapido की बाइक टैक्सी