भारतीय क्रिकेट में इस वक्त रिटायरमेंट का दौर जारी है। पिछले एक हफ्ते एक अंदर विराट कोहली और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम पिछले कुछ समय से बड़े बदलाव से गुजर रही है। सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम को संभालने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर आ गई।
सबसे सीनियर खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ही बचे हुए हैं। के संन्यास लेने के बाद शमी के रिटायरमेंट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही। हालांकि तेज गेंदबाज अपने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी है और हिंट दिया है कि उनका संन्यास को लेकर अभी कोई विचार नहीं है।
मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर शेयर किया स्क्रीनशॉट
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए संन्यास की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। शमी ने लिखा, ”बहुत अच्छा महाराज, अपने जॉब का दिन भी गिन लो, विदाई का कितना है बाद में देख लो। हमारा आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया। भविष्य को लेकर कभी तो अच्छा बोल लिया करें, आज का सबसे खराब स्टोरी, सॉरी।”
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं। आईपीएल 2025 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं लेकिन वहां वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और इस वजह से अब उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने पिछले दो साल से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। शमी ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की ओर से टेस्ट खेला था।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद चोट के कारण करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलकर कमबैक किया। उन्होंने वापसी के बाद से सिर्फ एक रेड बॉल मैच खेला है। शमी इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। उस टूर्नामेंट में भी तेज गेंदबाज का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था।
You may also like
Ravindra Jadeja Created History in Test cricket : टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ऑलराउंडर
“उस पर कप्तानी मत थोपें”, शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान
job news 2025: जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली हैं भर्ती, आवेदन की तारीख जान ले आप भी
डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाने का एलान किया
दोस्ती निभाने और दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए जाने जाते हैं पीएम मोदी : साध्वी प्राची