इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोनाथन ट्राॅट ने भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की विराट कोहली से तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है। जोनाथन ने गिल को कोहली की कार्बन कॉपी बताया है।
गौरतलब है कि कोहली ने इस साल मई में खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट को अलविदा कह दिया था। तो वहीं, इसके बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया, और जारी इंग्लैंड दौरे पर वह शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में गिल ने 146.25 की शानदार औसत से कुल 585 रन बनाए, तो इससे पहले हेडिंग्ली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी गिल ने बतौर कप्तान 147 रनों की कमाल की पारी खेली थी।
जोनाथन ट्राॅट ने दिया बड़ा बयानइस बीच शुभमन गिल के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर जियोहाॅटस्टार के साथ चर्चा करते हुए पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा- आज, उन्होंने दिखाया कि वे कितने पूर्ण बल्लेबाज हैं। इसने मुझे पिछले भारतीय नंबर चार (विराट कोहली) की याद दिला दी, लगभग उस प्रतिभा की कार्बन कॉपी।
मुझे नहीं लगता कि वे इस दौरे पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में इससे बेहतर शुरुआत की कल्पना कर सकते थे। निश्चित रूप से, वे हेडिंग्ली में जीतना चाहते थे, लेकिन अब उम्मीद है कि वे कल यहां शानदार जीत दर्ज करेंगे।
ट्राॅट ने आगे कहा- मैं ईमानदारी से यहां आकर और उस पारी का गवाह बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मुझे याद नहीं आता कि उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को एक भी मौका दिया हो। जिस तरह से उन्होंने गियर बदला, अपनी मर्जी से छक्के लगाए, बिना किसी स्लोगन के, सिर्फ शुद्ध क्रिकेट शॉट लगाए, वह कुछ खास पारी थी।
दूसरी ओर, आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हरा दिया है। टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर यह टीम इंडिया की पहली ऐतिहासिक जीत है।
You may also like
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल, फिर कर बैठे ऐसा कांड, पहुंच गए जेल; दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
Stocks to Buy: आज BPCL और Bosch समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
आज का कन्या राशिफल, 7 जुलाई 2025 : आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, मान-सम्मान बढ़ेगा
महिलाओं के ये अंग देखकर जाने कैसा है उनका चरित्र। एक झटके में क्लियर हो जाएंगे सारे डाउट
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे