अगली ख़बर
Newszop

'वो अफरीदी और गिलक्रिस्ट से भी खतरनाक' वीरेंद्र सहवाग को लेकर आखिर किसने दिया ऐसा बयान

Send Push
Virender Sehwag (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने हाल में ही, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बैटिंग स्टाइल को लेकर अपना पक्ष रखा है। रिचर्ड्स ने सहवाग को शाहिद अफरीदी व एडम गिलक्रिस्ट से भी खतरनाक बल्लेबाज करार दिया है।

गौरतलब है कि सहवाग अपने समय से सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक थे, जिनके खिलाफ गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सहवाग अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक दिन के खेल में लंच से पहले ही शतक बनाने का कीर्तिमान हासिल किया था। साथ ही उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक दर्ज हैं।

विवियन रिचर्ड्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही न्यूज 24 के साथ चर्चा करते हुए विवियन रिचर्ड्स ने कहा- जब मैंने सहवाग को बल्लेबाजी करते देखा तो मुझे अपना ही रिफ्लेक्शन दिखाई दिया। मुझे वह शाहिद अफरीदी और एडम गिलक्रिस्ट से भी ज्यादा खतरनाक लगते हैं।

रिचर्ड्स ने आगे कहा- टेस्ट क्रिकेट लुप्त हो रहा था लेकिन सहवाग ने इस फॉर्मेट को पुनर्जीवित कर दिया। वह खेल में जो उत्साह लाए, यही वजह है कि कि आज भी 15000 से 20000 फैंस कमजोर वेस्टइंडीज टीम को देखने के लिए आते हैं। यह सहवाग की विरासत है। जब तक बल्लेबाज आक्रामक खेलना जारी रखेंगे, तब तक टेस्ट क्रिकेट खत्म नहीं होगा।

गौरतलब है कि इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी व 140 रनों से हराया था। तो वहीं, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज तक के खेल के बाद, लग रहा है कि टीम इंडिया इस मैच को भी बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लेगी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें