Top News
Next Story
Newszop

“चलाओ तलवार, मुझसे पिच पढ़ने में गलती हो गई”- कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानी अपनी गलती

Send Push
Rohit Sharma (Photo Source: X)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी टीम को 46 रन के न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट होते हुए देखकर वह काफी ‘दुखी’ हुए। बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन रोहित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की पारी 31.2 ओवर में सिमट गई और पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।

रोहित ने ये भी कबूल किया कि उनसे पिच को पढ़ने में गलती हुई है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से ठीक पहले रोहित ने रिपोर्टर से मजाक में कहा कि, तलवार चलाओ यानी कि कड़े से कड़े सवाल पूछना शुरू करो।

मुझसे पिच पढ़ने में गलती हो गई- Rohit Sharma

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में टीम के इस न्यूनतम स्कोर की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा, ”बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर देखकर दुखी हूं क्योंकि पहले बल्लेबाजी का फैसला मेरा था। लेकिन साल में एक या दो खराब फैसले चलते हैं।” इससे पहले भारत में भारत का न्यूनतम टेस्ट स्कोर 75 रन था जो 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाया था।

रोहित ने ये भी माना कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की चुनौती का सामना नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि, ‘‘हमारे सामने जो चुनौती थी, उसका हम अच्छी तरह से जवाब नहीं दे पाए। कई बार आप सही फैसला करते हैं, कई बार नहीं। इस बार मैं सही तरफ नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन हमारे लिए खराब रहा। लेकिन हमने पहले भी इस तरह के कई मैच खेले हैं। लेकिन हमें जितना हो सके खुद को चुनौती देनी चाहिए।’’ रोहित से ये भी पूछा गया कि, टॉस से पहले आसमान पर बादलों के बावजूद भी उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला क्यों किया, इस पर उन्होंने कहा कि, ‘‘हमें लगा कि पिच पर घास नहीं है। हमने सोचा कि पहले कुछ सत्र में यह अपना काम कर लेगी और फिर टर्न लेगी।

Loving Newspoint? Download the app now